Monsoon 2024: खुशियां लेकर वक्त से पहले आ रहा है मॉनसून, जानें अभी कहां है, दिल्ली वालों पर कब होगी बारिश?
Monsoon 2024 latest news today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून की रफ्तार अच्छी है. इस साल वक्त से पहले आ रहा है. आमतौर पर अंडमान-निकोबर द्वीप (Andaman & Nicobar) के तट तक मॉनसून 22 मई के आसपास आता है. लेकिन, इस बार 3 दिन पहले 19 मई तक इसके पहुंचने के आसार है.
Monsoon 2024 latest news today: पूरा उत्तर इंडिया इस वक्त हीट वेव की चपेट में है. मध्य भारत में प्री-मॉनसून (Pre monsoon) की झलक देखने को मिल रही है. वहीं, दक्षिण और पूर्वी भारत बाहें फैलाए मॉनसून (Southwest Monsoon) के इंतजार में है. अच्छी खबर ये है कि प्रचंड गर्मी (heat wave) से परेशान लोगों को खुशियां देने मॉनसून (monsoon forecast) वक्त से पहले आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून की रफ्तार अच्छी है. इस साल वक्त से पहले आ रहा है. आमतौर पर अंडमान-निकोबर द्वीप (Andaman & Nicobar) के तट तक मॉनसून 22 मई के आसपास आता है. लेकिन, इस बार 3 दिन पहले 19 मई तक इसके पहुंचने के आसार है.
कमजोर पड़ रहा है अल नीनो
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 मई को मॉनसून अंडमान-निकोबार द्वीप और अगले दिन दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अल नीनो प्रणाली कमजोर पड़ रही है. ला नीना की स्थितियां बेहतर हुई हैं. आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होने की संभावना है.
अच्छी बारिश होने के मिले संकेत
ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव (IOD) स्थितियां भी इस साल अच्छे मॉनसून 2024 के लिए अनुकूल दिखाई दे रहा है. ये सारे संकेत अच्छे मॉनसून की तरफ इशारा कर रहे हैं. मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है कि इस साल नॉर्मल से अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अप्रैल की शुरुआत में मौसम विभाग ने कहा था कि इस साल सामान्य बारिश होगी. लेकिन स्थितियों में सुधार होने के बाद मई में सामान्य से अच्छी बारिश के अनुमान जताया है.
IMD का मॉनसून 2024 को लेकर नया अपडेट (15 मई 2024)
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
दक्षिण पश्चिम मॉनसून 19 मई को अंडमान सागर और कुछ हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा.
पूर्वोत्तर भारत में 25 मई को मॉनसून की शुरुआत होने की संभावना दिखाई दे रही है.
उत्तर भारत में मॉनसून 27 जून तक पहुंचने की उम्मीद है.
2024 में भारत में सामान्य मॉनसून की बारिश होने की संभावना है.
कब-कहां पहुंचेगा मॉनसून?
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) के 19 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद 29 मई से 1 जून के बीच ये केरल दस्तक दे सकता है. सामान्य तौर पर महाराष्ट्र में मॉनसून की एंट्री 10 जून तक होती है. इस साल वक्त पर पहुंचने का अनुमान है. 15 जून तक गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. वहीं, 20 जून तक ये गुजरात और मध्य प्रदेश के आंतरिक इलाकों में दस्तक दे सकता है. 20-25 जून के बीच उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भी मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है. 30 जून को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक दे सकता है और आगे बढ़ते हुए 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा. हालांकि, अभी इन राज्यों के लिए मॉनसून पहुंचने की कोई तय तारीख IMD की तरफ से नहीं दी गई है.
दिल्ली वालों पर कब होगी मॉनसून की बारिश?
शहर | मॉनसून की तारीख |
दिल्ली | 28-30 जून |
मुंबई | 10-11 जून |
कोलकाता | 10-11 जून |
चेन्नई | 10 जून |
समुद्री तापमान तय करेगा आगे की रफ्तार
IMD ने कहा है कि मॉनसून की प्रगति हवाओं और समुद्री तापमान सहित कई कारकों पर निर्भर करती है. मॉनसून की बारिश भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कृषि और जल संसाधनों को प्रभावित करती है. IMD नियमित रूप से मॉनसून की रफ्तार पर अपडेट जारी करता रहेगा.
01:00 PM IST