FY24 में बागवानी फसलों का उत्पादन 35.5 करोड़ टन पर स्थिर रहने का अनुमान, कृषि मंत्रालय ने जारी किया पहला अनुमान
Horticulture Crops Production: प्याज के उत्पादन में 47 लाख टन की गिरावट के बावजूद भारत की बागवानी फसलों (Horticulture Crops) का उत्पादन वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ 52.5 लाख टन पर स्थिर रहने का अनुमान है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Horticulture Crops Production: प्याज के उत्पादन में 47 लाख टन की गिरावट के बावजूद भारत की बागवानी फसलों (Horticulture Crops) का उत्पादन वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ 52.5 लाख टन पर स्थिर रहने का अनुमान है. सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान लगाया गया है. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने वर्ष 2023-24 के लिए पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि देश में बागवानी उत्पादन पिछले वर्ष के 35 करोड़ 54.8 लाख टन के मुकाबले लगभग 35 करोड़ 52.5 लाख टन रहने का अनुमान है.
एक सरकारी बयान के अनुसार, बागवानी फसलों (Horticulture Crops) की खेती का रकबा पिछले वर्ष के 2 करोड़ 84.4 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर वर्ष 2023-24 में 2 करोड़ 87.7 लाख हेक्टेयर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, फलों का उत्पादन (Fruits Production) वर्ष 2022-23 के 11 करोड़ 2.1 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 11 करोड़ 20.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से केला, मंदारिन और आम के उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण है.
सब्जियों का उत्पादन कम रहने का अनुमान
वर्ष 2022-23 (अंतिम अनुमान) के अनुसार सब्जियों का उत्पादन (Vegetables Production) 21 करोड़ 25.5 लाख टन से घटकर 20 करोड़ 93.9 लाख टन रहने का अनुमान है. पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दू, टैपिओका, टमाटर और अन्य सब्जियों के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. टमाटर का उत्पादन पिछले साल के 204.25 लाख टन की तुलना में बढ़कर 208.19 लाख टन होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
प्याज का उत्पादन
बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान में 3.12 लाख टन की कमी के कारण वर्ष 2023-24 में प्याज का उत्पादन करीब 254.73 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 302.08 लाख टन रहा था. वर्ष 2023-24 में प्याज उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 में प्याज का उत्पादन 316.87 लाख टन का हुआ था. घरेलू बाजार में कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आलू का उत्पादन घटने का अनुमान
वर्ष 2023-24 में आलू का उत्पादन (Potato Production) लगभग 589.94 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष लगभग 601.42 लाख टन का उत्पादन हुआ था. इसका कारण पिछले वर्ष की तुलना में पश्चिम बंगाल में उत्पादन में आई कमी को माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा 306 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, सालभर में शेयर ने दिया 120% रिटर्न, रखें नजर
कृषि विभाग ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित अलग-अलग बागवानी फसलों (Horticulture Crops) के खेती के रकबे और उत्पादन के बारे में वर्ष 2022-23 का अंतिम अनुमान और 2023-24 के लिए पहले अग्रिम अनुमान जारी किए हैं.
02:52 PM IST