मधुमक्खी पालन का करते हैं बिजनेस तो जल्द कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
Honey Trade Center: राज्य सरकार ने मधुमक्खी पालकों, शहद व्यापारियों और शहद उत्पादकों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2023 है.
मधुमक्खी उद्योग से जुड़े हितधारकों के लिए बेहतर अवसर. (Image- Pixabay)
मधुमक्खी उद्योग से जुड़े हितधारकों के लिए बेहतर अवसर. (Image- Pixabay)
Honey Trade Center: एग्रीकल्चर सेक्टर को आगे बढ़ाने व किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार तेजी के साथ काम कर रही है. इस कड़ी में सरकार किसानों को मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के लिए प्रोत्साहित कर रही है. मधुमक्खी पालन के जरिए किसानों को गांवों में ही अच्छा जीवन जीने का जरिया बन सकता है. मधुमक्खी पालन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने शहद व्यापार केंद्र (Honey Trade Center) की शुरुआत की है. इस केंद्र पर मधुमक्खी पालकों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं के साथ बिजनेस उपलब्ध कराई जाएगी.
7 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका
हरियाणा सरकार ने शहद व्यापार केंद्र एकीकृत मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र, रामनगर, कुरुक्षेत्र में खोला है. राज्य सरकार ने मधुमक्खी पालकों, शहद व्यापारियों और शहद उत्पादकों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2023 है.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा उद्यान विभाग के मुताबिक, शहद व्यापार केंद्र द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hortharyana.gov.in पर जाकर मधुमक्खी पालक या मधुमक्खी व्यापारी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मधुमक्खी पालक और मधुमक्खी व्यापारी 7 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
यहां करें संपर्क
शहद व्यापार केंद्र से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उप- अधीक्षक (9416734349) और उप-निदेशक उद्यान (9996788004) से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, फसल होगी खराब तो सरकार देगी ₹10,000 तक मुआवजा, इस तारीख तक करा लें रजिस्ट्रेशन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:27 PM IST