सरकार ने किसानों को किया अलर्ट, PM Kusum योजना के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं शिकार
PM Kusum Yojana: केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट्स से किसानों को सावधान किया है.
(Image-MNRE)
(Image-MNRE)
PM Kusum Yojana: केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इनमें से एक है- पीएम कुसुम योजना (PM KUSIM Yojana). इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप (Solar Pump) खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है. पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. इसके लिए सरकार ने बकायदा वेबसाइट बनाई है.
लेकिन लोगों को चूना लगाने वाले जालसाज अब पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के नाम पर किसानों से ठगी कर रहे हैं. इसे देखते हुए, केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट्स से किसानों को सावधान किया है.
ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
सरकार ने क्या कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने कहा, मंत्रालय को जानकारी मिली है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM Yojana) के नाम पर किसानों से सोलर पंप (Solar Pump) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ रजिस्ट्रेशन फीस और पंप की कीमत ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं.
इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम *.org, *.in, *.com में रजिस्टर्ड हैं जैसे www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusumyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइट्स हैं.
किसानों को जरूरी सलाह
इसलिए प्रधानमंत्री -कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाले वेबसाइट्स पर न जाएं और कोई भी भुगतान न करें. पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! आज लॉन्च होगा Kisan Rin Portal, किसानों को सब्सिडी वाला लोन लेना होगा और आसान
यहां करें संपर्क
योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें या टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डायल करें.
01:24 PM IST