Sugar Export: शुगर और एथेनॉल कंपनियों के लिए अच्छी ख़बर है. इस हफ्ते गुरुवार को कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक हो सकती है. इस बैठक में दो अहम बातों पर फैसला होगा. पहला- शुगर एक्सपोर्ट (Sugar Export) में राहत पर विचार होगा. दूसरा- एथेनॉल (Ethanol) कीमतों का रिविजन हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) ने कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है और इसी हफ्ते कैबिनेट को भेज भी दिया जाएगा.

शुगर एक्सपोर्ट में राहत पर विचार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक में शुगर एक्सपोर्ट (Sugar Export) में राहत पर विचार होगा. पिछले साल की तरह ही कोटा भी चरणबद्ध तरीके से जारी होगा और कम रहेगा. हालांकि मौजूदा बफर से कुछ चीनी एक्सपोर्ट पर सहमति बन सकती है. वहीं, एथेनॉल (Ethanol) कीमतों में बढ़ोतरी पर भी फैसला हो सकता है. एथेनॉल कीमतों बढ़ोतरी का कैबिनेट नोट तैयार है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक

 

1 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू होगी धान खरीद, किसानों को 48 घंटे के भीतर होगा भुगतान, जानिए पूरी डीटेल

मार्केटिंग ईयर 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) में अंतिम शुद्ध चीनी उत्पादन 320 लाख टन के करीब होने का अनुमान है. मार्केटिंग ईयर 2022-23 के दौरान शुद्ध चीनी उत्पादन 328.2 लाख टन रहा, जिसमें गन्ने के रस और बी-भारी शीरे से एथनॉल बनाने के लिए 38 लाख टन चीनी का ‘डायवर्जन’ किया गया. 

ये भी पढ़ें- मक्के की खेत में बंपर मुनाफे के लिए करें इन किस्मों का चयन, जानिए कुछ खास वैरायटी की डीटेल