Ethanol Price Hike: सरकार की एथेनॉल की कीमतों (Ethanol Price) में बढ़ोतरी को लेकर कोई जल्दबाजी में नहीं है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सरकार भविष्य की संभावनाओं के बाद समीक्षा करेगी. ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) बढ़ाने को लेकर इंडस्ट्री और अंतर मंत्रालयीय चर्चा जारी है. 20% के आगे की ब्लेंडिंग पर संभावित दिक्कतों को देखते हुए आगे बढ़ने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मोबिलिटी और IEW में इससे जुड़े प्रेजेंटेशन संभव है. रूस पर सैंक्शन का तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, हालांकि आगे क़ीमत पर असर होना संभव.

तेल कंपनियों को मिली राहत

एथेनॉल की कीमतों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं होने वाली है. तेल कंपनियों के लिए यह अच्छी खबर  है. जबकि शुगर कंपनियों के लिए यह निगेटिव है. तेल कंपनियों पेट्रोल में ब्लेंडिंग के लिए एथेनॉल खरीदती हैं. HPCL, BPCL और IOC के लिए आज कच्चे तेल के बढ़े दाम के सामने थोड़ी राहत है.

ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ खेती-किसानी में आजमाया हाथ, खड़ा कर दिया ₹2 करोड़ का कारोबार

2025 तक 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य

अब तक पेट्रोल में 12% एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पूरा हो गया है. जबक‍ि 2025 तक इसे 20% तक ले जाना है. सरकार न स‍िर्फ गन्ने बल्क‍ि चावल और मक्का से भी एथेनॉल बनाने पर जोर दे रही है. 

  • एथेनॉल कीमतों को समीक्षा पर फिलहाल जल्दबाजी नहीं
  • सरकार भविष्य की संभावनाओं के बाद करेगी समीक्षा
  • ब्लेंडिंग बढ़ाने को लेकर इंडस्ट्री और अंतर मंत्रालयीय चर्चा जारी
  • 20% के आगे की ब्लेंडिंग पर संभावित दिक्कतों को देखते हुए आगे बढ़ने की संभावना 

ये भी पढ़ें- खेती की इस तकनीक ने किसान की बदली किस्मत, एक साल में कमाया ₹10 लाख का मुनाफा