Farmer News: 30 हजार महिला किसानों को बीज मिनिकिट देगी ये सरकार, पूरी करनी होगी ये शर्त
Farmer News: एक पात्र किसान परिवार को एक मिनिकिट दिया जाएगा. किसानों के नाम खुद के कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है.
Farmer News: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार कृषि विभाग महिला किसानों को बीज मिनिकिट वितरित करेगा. लघु सीमांक किसानों को ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता वाली कमिटी से चयन के बाद राज्य किसान पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया से बीज मिनिकिट बांटे जाएंगे.
एक किसान को एक मिनिकिट
मूंग एमएच-421 के 10,400 मिनिकिट 4 किग्रा पैकिंग में, ज्वार सीएसवी 41 के 12,500 मिनिकिट 4 किग्रा पैकिंग में और बाजरा एचएचवी 299 के 1.5 किग्रा में फ्री में वितरित किए जाएंगे. एक पात्र किसान परिवार को एक मिनिकिट दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों को ढैंचा बीज के मिनिकिट लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों की प्राथमिकता के साथ सभी श्रेणी के किसानों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि वैज्ञानिकों ने बनाई धान की नई थ्रेशर मशीन; खेत में ही कर देंगे सारे काम, जानें कीमत
पूरी करनी होगी ये शर्तें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
किसानों के नाम खुद के कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है. सभी प्रकार के बीज मिनिकिट की आपूर्ति आरएसएससी अजमेर द्वारा की जाएगी. मिनिकिट में महिला किसानों को दिए जाएंगे.
राज्य-सीड अजमेर को 10 जून तक मिनिकिट पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. कृषि पर्यवेक्षकों को नियमानुसार मिनिकट समय पर वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं. कम से कम 3000 पौधे लगाने का भी आदेश दिया गया है.
01:00 PM IST