Farmer News: 30 हजार महिला किसानों को बीज मिनिकिट देगी ये सरकार, पूरी करनी होगी ये शर्त
Farmer News: एक पात्र किसान परिवार को एक मिनिकिट दिया जाएगा. किसानों के नाम खुद के कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है.
Farmer News: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार कृषि विभाग महिला किसानों को बीज मिनिकिट वितरित करेगा. लघु सीमांक किसानों को ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता वाली कमिटी से चयन के बाद राज्य किसान पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया से बीज मिनिकिट बांटे जाएंगे.
एक किसान को एक मिनिकिट
मूंग एमएच-421 के 10,400 मिनिकिट 4 किग्रा पैकिंग में, ज्वार सीएसवी 41 के 12,500 मिनिकिट 4 किग्रा पैकिंग में और बाजरा एचएचवी 299 के 1.5 किग्रा में फ्री में वितरित किए जाएंगे. एक पात्र किसान परिवार को एक मिनिकिट दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों को ढैंचा बीज के मिनिकिट लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों की प्राथमिकता के साथ सभी श्रेणी के किसानों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि वैज्ञानिकों ने बनाई धान की नई थ्रेशर मशीन; खेत में ही कर देंगे सारे काम, जानें कीमत
पूरी करनी होगी ये शर्तें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
किसानों के नाम खुद के कम से कम 0.5 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है. सभी प्रकार के बीज मिनिकिट की आपूर्ति आरएसएससी अजमेर द्वारा की जाएगी. मिनिकिट में महिला किसानों को दिए जाएंगे.
राज्य-सीड अजमेर को 10 जून तक मिनिकिट पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. कृषि पर्यवेक्षकों को नियमानुसार मिनिकट समय पर वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं. कम से कम 3000 पौधे लगाने का भी आदेश दिया गया है.
01:00 PM IST