पशु पालकों के लिए बड़ी खबर! मादा पशुओं को फ्री में लगवाएं टीका, भारी नुकसान से खुद को बचाएं
Animal Husbandry: इस बीमारी से ग्रस्त पशु 7-9 महीने के गर्भकाल में गर्भपात हो जाता है. ये रोग पशुशाला में बड़े पैमाने पर फैलता है और पशुओं में गर्भपात हो जाता है जिससे पशु पालकों को भारी नुकसान होता है.
Animal Husbandry: गाय, भैंस पालने वाले पशु पालकों के लिए अच्छी खबर है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने मादा पशुओं (पाड़ी/बाछी) में ब्रुसेलोसिस (Brucellosis) रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है. राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 के तहत प्रत्येक गांव में 4 से 8 माह की पाड़ी और बाछी में ब्रुसेलोसिस रोग (संक्रामक गर्भपात) के विरुद्ध नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. अपने मादा पशुओं (पाड़ी/ बाछी) को टीका लगवाएं और अपने पशुओं को ब्रुसेलोसिस रोग से बचाएं.
ब्रुसेलोसिस रोग से बचाव के लिए पाड़ी और बाछी का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान 13 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है और यह अभियान 15 मई 2023 तक चलेगा. अभियान के तहत पशु चिकित्सक और टीकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है. टीकाकरण काम संबंधित जन प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य/ मुखिया/ पंचायत समिति सदस्य/ वार्ड सदस्य की देखरेख में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अमरूद की खेती से किसान कमा रहा लाखों, एक बार करें निवेश, 30 से 35 वर्षों तक होगी कमाई
क्या है ब्रुसेलोसिस रोग?
ब्रुसेलोसिस गाय, भैंस, भेड़, बकरी में फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी हैं. ये एक जूनोटिक बीमारी है जो पशुओं से मनुष्यों और मनुष्यों से पशुओं में फैलती है. इस बीमारी से ग्रस्त पशु 7-9 महीने के गर्भकाल में गर्भपात हो जाता है. ये रोग पशुशाला में बड़े पैमाने पर फैलता है और पशुओं में गर्भपात हो जाता है जिससे पशु पालकों को भारी नुकसान होता है.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
पशु का टीकाकरण नहीं होने पर यहां करें संपर्क
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने कहा है कि किसी भी पशु का टीकाकरण नहीं होने अथवा टीकाकरण के दौरान राशि की मांग करने की शिकायत पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना के टेलीफोन नंबर 0612-2230942 पर की जा सकती है. कार्यक्रम की विशेष जानकारी पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना के टेलीफोन नंबर 0612-2226049 से प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- फिरोजपुर के किसानों ने पेश की मिसाल, गेहूं-धान को छोड़ अब इस चीज की खेती से कर रहे लाखों की कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें