किसानों के लिए जरूरी खबर, बारिश से खराब हुई फसल का चाहिए मुआवजा तो 3 अप्रैल तक करें ये काम, वरना...
Crop Loss Compensation: हरियाणा सरकार द्वारा रबी 2023 फसलों (Rabi Crops) में हुई क्षति से किसानों को राहत देने के लिए ‘ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल’ 3 अप्रैल, 2023 तक दोबारा खोला गया है.
ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना देने के लिए 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर फसल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. (File Image)
ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना देने के लिए 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर फसल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. (File Image)
Crop Loss Compensation: बेमौसमम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा रही है. बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यह समय गेहूं की फसल के पकने का समय है. लेकिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने फसलें बर्बाद कर दी हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान होने का अनुमान है. इस मुश्किल घड़ी में हरियाणा सरकार की खट्टर सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा मौका दिया है. राज्य सरकार द्वारा रबी 2023 फसलों (Rabi Crops) में हुई क्षति से किसानों को राहत देने के लिए ‘ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल’ 3 अप्रैल, 2023 तक दोबारा खोला गया है.
3 अप्रैल तक देना हो ब्यौरा
हरियाणा सरकार का कहना है कि अब पारदर्शी प्रणाली से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए आकलन, सत्यापन और मुआवजे की व्यवस्था की गई है. रबी 2023 फसलों में हुई क्षति से किसानों को राहत देने के लिए ‘ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल’ 3 अप्रैल, 2023 तक दोबारा खोला गया है. ई-फसल क्षतिपूर्ति पर सूचना देने के लिए 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर फसल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
किसानों के खातों में जमा होगी रकम
जिन किसानों का पहले रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, खराबे वाले गांवों के किसानों के लिए मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोला जा रहा है. मुआवजा राशि सीधा किसानों के खातों में जमा किया जाएगा. अब तक क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए पोर्टल पर रबी 2022-23 के दौरान 1,01,627 किसानों ने 5.73 लाख एकड़ भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन के लिए KVIC ने उठाया बड़ा कदम, रोजगार के साथ आय बढ़ाने में मिलेगी मदद
PMFBY के तहत 72 घंटे में दावा करना जरूरी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों के लिए 72 घंटे में नुकसान का दावा करना जरूरी है. जबकि, फसलों का बीमा न करवाने वाले किसान अपनी फसलों को हुए नुकसान का विवरण ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाएं.
कहां करें संपर्क
किसान भाई अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय या जिला राजस्व अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/farmer/kharabalogin पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें- Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड की 26वीं किस्त को मंजूरी, 3 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री, जानें पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:37 PM IST