जीएम सरसों छिन लेगी 20 लाख किसानों की रोजी-रोटी, CAI ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई ये गुहार
GM Mustard: मधुमक्खी-पालन के काम में उत्तर भारत में लगभग 20 लाख किसान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा उत्तर भारत के लगभग 3 करोड़ परिवार सरसों खेती से जुड़े हुए हैं.
GM Mustard: जीएम सरसों को पर्यावरणीय परीक्षण के लिए जारी किए जाने पर उठे विवादों के बीच देश में मधुमक्खी-पालन उद्योग (Bee-keeping Industry) के महासंघ ‘कंफेडरेशन ऑफ ऐपीकल्चर इंडस्ट्री’ (CAI) ने इस फैसले को ‘मधु क्रांति' (Honey Revolution) के लिए बेहद घातक बताते हुए इस पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से दखल देने की मांग की है.
GM सरसों छिन लेगी 20 लाख किसानों की रोजी-रोटी
मधुमक्खी-पालन उद्योग संगठन CAI के अध्यक्ष देवव्रत शर्मा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, हमने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह आनुवांशिक रूप से संशोधित (GM) सरसों की फसलों को अनुमति न देकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सरसों खेती से जुड़े लगभग 20 लाख किसानों और मधुमक्खीपालक किसानों की रोजी-रोटी छिनने से बचाएं.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
शर्मा ने कहा, जीएम सरसों की खेती होने पर मधुमक्खियों के पर-परागण से ख्राद्यान्न उत्पादन बढ़ाने एवं खाद्यतेलों की आत्मनिर्भरता का प्रयास प्रभावित होने के साथ ही ‘मधु क्रांति’ का लक्ष्य और विदेशों में भारत के गैर-जीएम शहद की भारी निर्यात मांग को भी धक्का लगेगा.
उन्होंने कहा, हमारे यहां पहले सूरजमुखी (Sunflower) की अच्छी पैदावार होती थी और थोड़ी-बहुत मात्रा में ही इसका आयात करना पड़ता था. लेकिन सूरजमुखी बीज के संकर किस्म के आने के बाद आज सूरजमुखी की देश में पैदावार खत्म हो गयी है और अब सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) की जरूरत सिर्फ आयात के जरिये ही पूरी हो पाती है. यही हाल सरसों का भी होने का खतरा दिखने लगा है.
मधुमक्खी पालन से जुड़े हुए हैं 20 लाख किसान
शर्मा ने कहा कि मधुमक्खी-पालन के काम में उत्तर भारत में लगभग 20 लाख किसान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा उत्तर भारत के लगभग 3 करोड़ परिवार सरसों खेती से जुड़े हुए हैं. देश के कुल सरसों उत्पादन में अकेले राजस्थान का ही योगदान लगभग 50% है.
उन्होंने कहा, GM Mustard का सबसे बड़ा नुकसान खुद सरसों को ही होगा. फिलहाल किसान खेती के बाद अगले साल के लिए बीज बचा लेते हैं लेकिन जीएम सरसों के बाद ऐसा करना संभव नहीं रहेगा और किसानों को हर बार नये बीज खरीदने होंगे जिससे उनकी लागत बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख
GM Mustard से खत्म हो जाएंगी मधुमक्खियां
मधुमक्खियों के पर-परागण के गुण और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खियों की भूमिका के संदर्भ में शर्मा ने कहा, GM Mustard को कीटरोधक बताया जा रहा है तो मधुमक्खियां भी तो एक कीट ही हैं. जब मधुमक्खियां जीएम सरसों के खेतों में नहीं जा पायेंगी तो फिर वे पुष्प रस (नेक्टर) और परागकण (पोलन) कहां से लेंगी? इससे तो हमारी मधुमक्खियां ही खत्म हो जायेंगी.
CAI के तत्वावधान में हजारों मधुमक्खीपालकों और सरसों उत्पादक किसानों ने GM Mustard पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया है. सीएआई ने सरसों अनुसंधान केंद्र, भरतपुर के निदेशक पी के राय के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शर्मा ने कहा कि जीएम सरसों के पर्यावणीय परीक्षण के लिए जारी करने के संदर्भ में आनुवांशिक अभियांत्रिकी मंजूरी समिति (GEAC) ने अपने परीक्षण के दौरान मधुमक्खीपलन और मधु क्रांति के लक्ष्य पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सरसों बीज के बाजार पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कब्जा हो जाने का खतरा है जो आगे चलकर मनमानी भी कर सकती हैं.
शर्मा के मुताबिक, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंतर्गत गठित मधुमक्खी विकास समिति (BDC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में लगभग 20 करोड़ ‘मधुमक्खियों की कॉलोनी’ बनाने की जरुरत बताई है जो फिलहाल सिर्फ 34 लाख है.