Egg Price Hike: सर्दियों की मांग और बांग्लादेश (Bangladesh) जैसे देशों को हाल ही में निर्यात बढ़ने के बीच कोलकाता के बाजार में अंडे की कीमतों में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है. यहां अंडे का दाम 6.50 रुपये से बढ़कर 8 रुपये हो गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, एक पॉल्ट्री उद्योग निकाय ने कहा है कि इस तेजी का प्राथमिक कारण बांग्लादेश को निर्यात बढ़ना नहीं है, क्योंकि यह देश भारत के पारंपरिक निर्यात बाजारों में से नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल पॉल्ट्री फेडरेशन ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सर्दियों की मांग, मुर्गीदाने की बढ़ती लागत और बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को निर्यात बढ़ने को जिम्मेदार ठहराया, जो भारत के लिए नए बाजार हैं. नवंबर और दिसंबर के लिए बांग्लादेश और मलेशिया से करीब 5 करोड़ अंडे का निर्यात ऑर्डर है.

ये भी पढ़ें- सस्ते में ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका! योगी सरकार दे रही भारी सब्सिडी, 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

देश में अंडों की कोई कमी नहीं

फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने पीटीआई-भाषा को बताया, अंडे की कीमतें पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बढ़ी हैं. हालांकि, खुदरा कीमतें 7.5 रुपये प्रति अंडा से अधिक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि थोक दर 6.7 रुपये प्रति अंडा है. देश में अंडों की कोई कमी या संकट नहीं है. स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि सर्दियों में अंडे की कीमतें बढ़ जाती हैं, लेकिन इस मौसम में उछाल तेज है. मैती ने कहा, इस मुद्दे का मूल कारण मक्का की कमी है. हमें मक्का का उत्पादन कम से कम 40% बढ़ाने या मुफ्त आयात की अनुमति देने की जरूरत है. एथेनॉल (Ethanol) प्लांट्स से मक्का की मांग बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- PMFBY: 31 दिसंबर तक कराएं रबी फसलों का बीमा, बस इतना देना होगा प्रीमियम, बाकी देगी सरकार

इन दो देशों ने दिया 5 करोड़ अंडे का ऑर्डर

यह पूछे जाने पर कि क्या निर्यात बढ़ना भी बाकी कारणों में से एक है, मैती ने कहा कि मलेशिया और बांग्लादेश ने नवंबर और दिसंबर के लिए मिलाकर 5 करोड़ अंडे का ऑर्डर दिया था, लेकिन अबतक 2 करोड़ से ज़्यादा अंडे निर्यात नहीं किए गए हैं. 

बांग्लादेश सरकार ने सितंबर से ही अपने बढ़ते घरेलू मूल्य को स्थिर करने के लिए अंडे के आयात के लिए भारत का रुख किया है. बंगाल से अंडे मुख्य रूप से पेट्रापोल-बेनापोल सीमा के ज़रिये निर्यात किए जाते हैं. हालांकि, मैती ने स्पष्ट किया कि निर्यात किए जाने वाले ज़्यादातर अंडे बंगाल से नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से आते हैं.  ओमान, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर भारतीय अंडों के लिए टॉप 5 बाज़ार बने हुए हैं, साथ ही कई अन्य देश भारत से आयात करते हैं.

ये भी पढ़ें- PMFME Scheme: आटा, दाल मिल लगाएं, सरकार देगी 10 लाख रुपये तक सब्सिडी, जानिए सभी जरूरी बातें