खुशखबरी! अब सब्जी, फल और मसाले का भी होगा बीमा, किसानों को नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana: किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' (MBBY) शुरू की है. इस योजना में 23 सब्जियों, 21 फलों व 2 मसालों की फसलों को शामिल किया गया है.
Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana: केंद्र और राज्य सरकारें बागवानी फसलों की खेती को प्रोत्साहित कर रही हैं, ताकि किसानों की कमाई में बढ़ोतरी हो सके. इसके साथ ही, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' (MBBY) शुरू की है. इस योजना में 23 सब्जियों, 21 फलों व 2 मसालों की फसलों को शामिल किया गया है.
हरियाणा उद्यानिकी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट में कहा, बागवानी फसलों को शीतलहर से बचाने के लिए किसान बरतें अतिरिक्त सावधानी, बागवानी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू, योजना में 23 सब्जियों, 21 फलों व दो मसालों की फसलों को किया गया शामिल.
ये भी पढ़ें- Success Story: मशरूम उत्पादन ने संवारी ज़िंदगी, समूह बनाकर कर महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर
कितना देना होगा प्रीमियम
बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना' की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5% सब्जियों-मसालों के लिए 750 रुपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1,000 रपये प्रति एकड़ देना होगा.
कितना मिलेगा मुआवजा
सब्जियों और मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रुपये व अधिकतम 30,000 रुपये और फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रुपये व अधिकतम 40,000 रुपये होगी. मुआवजा राशि सीधे पंजीकृत किसान के खाते में ट्रांसफर होगी ,मुआवजा राशि समिति द्वारा सर्वेक्षण पर आधारित होगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: गेहूं-धान को छोड़ किसान ने पॉलीहाउस में शुरू की ये खेती, एक साल में कमा लिया ₹14 लाख का मुनाफा
योजना में शामिल 47 फसलें
सब्जियों में अरबी, भिन्डी, करेला, लौकी, बैंगन, पत्ता गोभी, शिमला, मिर्च, गाजर, गोभी, मिर्च, खीरा, ककड़ी, खरबूज़, प्याज, मटर,आलू, कद्दू, मूली, तोरइ, टिंडा, जुकिनी, टमाटर, तरबूज कवर है.
फलों में आंवला, बेर, चीकू, खजूर, ड्रैगन फल, अंजीर, अंगूर, अमरूद, जामुन, किन्नू, लैमन, नींबू, लीची, मालटा, संतरा, आम, आड़ू, नाशपाती, आलू बुख़ारा, अनार, स्ट्राबेरी कवर हैं.
मसाले में हल्दी और लेहसुन कवर है.