kodo-kutki millets MSP: मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मोटे अनाज (Millets) कोदो (Kodo) और कुटकी (Kutki) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. त्योहारों के मौसम में एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को अच्छा फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ के मिलेट्स उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कोदो- कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है. मुख्यमंत्री की घोषणा पर छत्तीसगढ़ शासन के  कृषि एवं किसान  और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन से किसान करेंगे मोटी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

इतना बढ़ा समर्थन मूल्य

राज्य सरकार ने कोदो (Kodo) का समर्थन मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसमें प्रति क्विंटल 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कुटकी (Kutki) का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3,350 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इसमें 250 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है.

महुआ की महक

महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रोसेसिंग और उपयोग को बढ़ावा देने हेतु 'राज्य महुआ बोर्ड' की स्थापना करने का फैसला छतीसगढ़ सरकार ने लिया है.  इससे वनाश्रितों की आय में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस वर्ष धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू होगी. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.