छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी, 12 मार्च को खाते में आएंगे ₹13000 करोड़
कृषक उन्नति योजना के तहत 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि मिलेगी. विष्णु के सुशासन में लगभग 13,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचेंगे.
Paddy Bonus: छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है. कृषक उन्नति योजना के तहत 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि मिलेगी. विष्णु के सुशासन में लगभग 13,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर किए पोस्ट में कहा, विष्णु सरकार का पक्का है इरादा. निभायेंगे किसानों से किया हर वादा. कृषक उन्नति योजना से कृषक समुदाय समृद्ध होगा.
किसानों को मिलेंगे 3100 रुपये प्रति क्विंटल
छत्तीसगढ़ के किसानों को 12 मार्च को जारी की जाएगी ₹917 प्रति क्विंटल धान की अंतर राशि, इस प्रकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कुल ₹3100 प्रति क्विंटल मिलेंगे. छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों को के खाते में ₹13,000 करोड़ रुपये की अंतर राशि पहुंचेगी.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को बिना किसी गारंटी के 7% ब्याज पर मिलेगा लोन, बस करना होगा ये काम
बता दें कि खरीफ सीजन 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से 4 फरवरी तक धान खरीद की गई थी. किसानों से एमएसपी पर लगभग 147 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी. BJP ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में किसानों को बोनस देने की बात कही थी. अब सरकार बनने के बाद अपनी गारंटी को पूरा कर रही है.
02:22 PM IST