Business Idea: पढ़ाई छोड़कर शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कर रहे कमाई
Business Idea: अगर आप खेती से जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास आइडिया नहीं तो यह खबर आपके काम की है. महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले स्वप्निल शिवाजी माली खेती से जुड़कर सालाना 25 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. जानिए उनकी सफलता की कहानी.
Business Idea: ज्यादातर लोग हायर एजुकेशन पर जोर देते हैं, ताकि उनका बच्चा भविष्य में हाई सैलरी वाली नौकरी पा सके. लेकिन हर कोई पढ़ाई में अच्छा नहीं होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि वह पैसे नहीं कमा सकता है या फिर अपने जीवन में कामयाब नहीं हो सकता है. महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले स्वप्निल शिवाजी माली खेती (Agriculture) से जुड़कर सालाना 25 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.
पढ़ाई छोड़कर बने सफल किसान
स्वप्निल एग्री साइंस में पढ़ाई कर रहे थे. खेती के प्रति जुनून की वजह से उन्होंने बीच में पढ़ाई बंद कर दी और खेती को गंभीरता से लिया. उन्होंने डेढ़ एकड़ में भगवा अनार के 450 पौधे लगाए और उसके बाद टिश्यू कल्चर लैब से मिले अन्य डेढ़ एकड़ में 385 पौधे लगाए. अनार की अच्छी पैदावार हुई. उनको लगभग 50 टन उपज मिली और लोकल मार्केट में 70-80 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच दिए. उन्हें लगा कि कड़ी मेहनत के बाद भी यह बहुत कम रेट है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गुलाब, गेंदा फूलों की खेती से होगी तगड़ी कमाई, सरकार दे रही 40% सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
प्रोसेस्ड प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का किया फैसला
अनार की कम कीमत मिलने पर उन्होंने अनारदाना, जूस, सिरप और जेली जैसे प्रोसेस्ड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का फैसला किया. उनका कहना है कि प्रोसेस्ड प्रोडक्ट की अपने पोषक और डेजर्ट क्वालिटी और स्वाद के कारण मांग ज्यादा है. इसलिए, उन्होंने महाराष्ट्र राज्य में कृष्णा वैली एडवांस्ड एग्रीकल्चर फाउंडेशन, कुपवाड़, सांगली जिले में एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिजनेस सेंटर योजना के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुए. यहां उन्होंने दो महीने की ट्रेनिंग ली.
लोन लेकर अनारदार प्रोसेसिंग यूनिट की हुई शुरुआत
मैनेज के मुताबिक, स्वप्निल ने अनारदान प्रोसेसिंग यूनिट (Anardana processing unit) लगाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया से 11.25 लाख रुपये का लोन लिया. लोन मिलने के उसने प्रति दिन 2 टन की क्षमता के साथ सिद्धनाथ अनारदाना प्रोसेसिंग यूनिट नाम से अनारदाना प्रोसेसिंग यूनिट की नींव रखी.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग ने बदली किस्मत, इस फूल की खेती से कमाया ₹40 लाख का मुनाफा
Mushroom: 1500 रुपये किलो बिकता है ये जापानी मशरूम, अब यहां के किसान करेंगे खेती, होगी बंपर कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें