Blue Wheat: मध्य प्रदेश में खेती के क्षेत्र में इनोवेशन का दौर जारी है. इसी क्रम में नीले गेहूं (Blue Wheat) का भी उत्पादन शुरू हो गया है. इस गेहूं का उपयोग बेकरी के कारोबार (Bakery Business) में होता है. इस गेहूं की मांग दुनिया के अन्य देशों में भी है. इंदौर में G-20 देशों के कृषि समूह की बैठक जारी है, जिसमें 30 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. हेरिटेज वॉक में अतिथियों ने हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सराहा है.

नीले गेहूं का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीले गेहूं की यह किस्म न सिर्फ रंग में अलग है. बल्कि सामान्य गेहूं से कई गुना अधिक पोषक और सेहत के लिए लाभदायी है. नीला गेहूं ब्लड शुगर लेवल, कोलेस्ट्राल लेवल और शरीर में वसा का लेवल कम करने में सहायक होता है. नीले गेहूं की रोटी, ब्रेड और बिस्कुट भी नीले रंग के ही होते हैं, जो हमारे सेहत के लिए बहुत उत्तम है. 

ये भी पढ़ें- परंपरागत खेती को छोड़ किसान ने शुरू की स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती, कमा रहे ₹10 लाख से ज्यादा

शुगर फ्री आलू की खेती

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर (G-20 Meet Indore) में G20 के कृषि समूह की बैठक चल रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधियों की राज्य के कृषि क्षेत्र में जारी इनोवेशन की तरफ दिखी रुचि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि G20 के कृषि समूह की बैठक में विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों का प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में नीला गेहूं (Blue Wheat), शुगर फ्री आलू (Sugar free potato) और बीज बैंक (Seed Bank) के रूप में हुए इनोवेशन ने ध्यान आकर्षित किया है.

ये भी पढ़ें- आलू की नई प्रजाति बदलेगी किसानों की किस्मत, ज्यादा तापमान में भी होगा बंपर उत्पादन, मिलेगा मोटा मुनाफा

गेहूं एक्सपोर्ट में एमपी देश में सबसे आगे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश गेहूं निर्यात में पूरे देश में प्रथम है. साथ ही काले गेहूं (Black Wheat) के निर्यात के बाद अब नीले रंग के गेहूं का उत्पादन भी प्रदेश में शुरू हुआ है. बेकरी उत्पादों में काम आने वाले नीले गेहूं की मांग दूसरे देशों से भी आ रही है, इसका पेटेंट भी करा लिया गया है.

सिमरौल की निशा पाटीदार ने विशेष प्रकार के शुगर फ्री आलू का उत्पादन शुरू किया है. विलुप्त हो चुके मोटे अनाजों का बीज बैंक विकसित करने वाली डिण्डौरी की लाहरी बाई ने भी G20 सम्मेलन में अपना स्टॉल लगाया है. श्री अन्न (Shree Ann) का यह बीज बैंक विदेशों से आए प्रतिनिधियों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है. प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में नवाचार जारी हैं, इसमें भी हम रिकॉर्ड बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर! Krishi Udan Scheme से जुड़ेंगे 21 नए एयरपोर्ट, इन्हें मिलेगा फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(IANS इनपुट के साथ)