मोती और सी-वीड की खेती को बढ़ावा, BJP घोषणा पत्र में मछली पालकों के लिए किए गए ये बड़े ऐलान
BJP manifesto: भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा, मछली उत्पादन और सीफूड निर्यात को बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार किया जाएगा.
BJP manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मछली पालकों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा, हम मछली पालकों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण, वित्तीय सहायता और कौशल विकास जैसी पहलों का विस्तार करेंगे. हमारे प्रयासों का उद्देश्य मत्स्य पालक परिवारजनों का सशक्तिकरण और देश में नीली क्रांति (Blue Revolution) को आगे बढ़ाना है. आइए जानते हैं मछली पालकों के लिए भाजपा ने क्या किए बड़े ऐलान?
PMMSY का विस्तार
हम मछली उत्पादन और सीफूड निर्यात को बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार करेंगे.
मत्स्य पालन के लिए बीमा
हम शीघ्र और सही मूल्यांकन, समयबद्ध भुगतान और त्वरित समस्या समाधान को तकनीक के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए हम पीएम मत्स्य सम्पदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) का विस्तार करके बीमा कवरेज को बढ़ाएंगे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें- BJP Manifesto: किसानों को आगे भी मिलेगा PM Kisan का फायदा, जानिए घोषणा पत्र में भाजपा के बड़े ऐलान
मछुआरों के लिए प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर
हम तटीय समुदाय की महिलाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान देते हुए मछली पालन आदि क्षेत्रों में प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित करेंगे.
सी-वीड की खेती
मत्स्य पालकों के आय बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के तहत सी-वीड (Seaweed Farming) की खेती को बढ़ावा देंगे.
मोती की खेती
हम भारत में मोती उत्पादन (Pearl Farming) को प्रोत्साहन देकर मत्स्य पालकों की स्थाई आजीविका के अवसर सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें- घरों से लेकर बड़े-बड़े होटलों तक इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती बना देगी मालामाल, जानिए उन्नत किस्में
न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्र और ब्रूड बैंक
हम न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्रों और ब्रूड बैंकों के नेटवर्क की स्थापना से मत्स्य पालन क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाएंगे.
मछुआरों की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट इमेजरी
हम मछुआरा समुदाय की सुरक्षा और अन्य सेवाओं के लिए सैटेलाइट इमेजरी का एक विशेष कार्यक्रम शुरू करेंगे.
टेक्नोलॉजी की मदद से मछुआरों की सहायता
हम मछली पालन में तटीय और जलीय प्राणियों के रोगों से निपटने, मछलियों के खाने और उनके विकास की जांच के लिए तकनीकी का उपयोग करेंगे. हम मछली पालन और एक्वाकल्चर के प्रबंधन के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे.
01:51 PM IST