फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की बढ़ेगी कमाई, बिहार से फल और सब्जियां सीधे विदेशों में निर्यात होंगी
अभी राज्य से इन उत्पादों को विदेश भेजने के लिए दूसरों राज्यों का सहारा लेना पड़ता है. सरकार के इस कदम से किसानों को ज्यादा कमाई करने का मौका मिलेगा.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
फल और सब्जियों की खेती करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिहार से फल और सब्जियां सीधे विदेशों में एक्सपोर्ट होंगी. इसके लिए दरभंगा में एक्सपोर्ट पैक हाउस (Export Pack House) बनाया जा रहा है. कृषि विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा. अभी राज्य से इन उत्पादों को विदेश भेजने के लिए दूसरों राज्यों का सहारा लेना पड़ता है. सरकार के इस कदम से किसानों को ज्यादा कमाई करने का मौका मिलेगा.
राज्य में उत्पादित सब्जियों और फल के एक्सपोर्ट के लिए अभी कोई पैक हाउस नहीं है. पटना में पैक हाउस बनना प्रस्तावित है. इससे पहले दरभंगा में पैक हाउस की मंजूरी मिलने के बाद सब्जियों और फलों को बाहर भेजना आसान होगा.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, दरभंगा के शिवधारा बााजर समिति में बन रहा पैक हाउस अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा. पैकिंग, भंडारण आदि की सुविधा दी जाएगी. पैक हाउस बनने के बाद बिहार अग्रणी निर्यातक राज्यों में शामिल हो जाएगा. बिहार से शाही लीची, मखाना, भागलपुरका जर्दालू आम, कतरनी चावल, मर्चा धान, मगही पान की बाहर भी मांग है. इससे जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है.
फलदार पौधों पर सब्सिडी
बिहार सरकार फलदार पौधों की खेती पर किसानों को सब्सिडी ऑफर कर रही है. एक हेक्टेयर में उद्यान के लिए पहले वर्ष 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है. वहीं दूसरे और तीसरे वर्ष पौधे को जीवित रहने पर 10000-10000 रुपये का अनुदान मिलता है. इस योजना के तहत किसान अपनी निजी जमीन पर उद्यानिकी फसल लगाएंगे. इससे किसान की आय में बढ़ोतरी होगी.
03:28 PM IST