Banana Export: गाजीपुर के केले का स्वाद चखेंगे दुबई के शेख, APEDA ने भेजी पहली खेप
Ghazipur Banana Export: योगी सरकार की मदद से एपीडा फलों और सब्जियों को विदेशी बाजार उपलब्ध करा रही है. गाजीपुर से पहली बार केले की खेप यूनाइटेड अरब अमीरात निर्यात हुई.
Ghazipur Banana Export: योगी सरकार (Yogi Government) में पूर्वांचल (Purvanchal) के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी निर्यात (Export) होने लगे हैं. पूर्वांचल के केले (Banana) उसके पत्ते व केले के ही फूल का स्वाद पहली बार दुबई के शेख चखेंगे. गाीपुर से पहली बार इसकी खेप यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) निर्यात हुई.
विदेशों के बाजार में अपनी जगह बना रहे पूर्वांचल के किसान
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एपीडा (APEDA) के चेयरमैन अभिषेक देव वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को रवाना किए. केला (Banana) ज्यादातर दक्षिण भारत से Export होता है. अब पूर्वांचल के किसान भी विदेशों के बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं. पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में 10 मीट्रिक टन निर्यात में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- शुगर-बीपी के मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में बदलेगी, खेती से होगी बंपर कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केले का फल, फूल और पत्ते ज़्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होते हैं. योगी सरकार (Yogi Government) की नीतियों और किसानों की मेहनत से अब पूर्वांचल का केला उसके पत्ते और फूल विदेशो में पैठ बनाने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मदद से एपीडा (APEDA) फलों और सब्जियों को विदेशी बाजार उपलब्ध करा रहा है.
भिंडी और परवल भी हुए एक्सपोर्ट
गाजीपुर का केला अपने पत्तों और फूलों के साथ विदेश की सैर करेगा. वाराणसी स्थित एपीडा (APEDA) के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक ने बताया कि पहली बार पूर्वांचल के गाजीपुर के केले के फल, फूल और पत्ते निर्यात हो रहे हैं जबकि पहले ये दक्षिण भारत से ही निर्यात होता था. इसके अलावा अमड़ा, करौंदा, भिंडी और परवल भी यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए निर्यात हुए हैं.
ये भी पढ़ें- इस तकनीक से करेंगे केले की खेती तो 60 दिन पहले तैयार हो जाएगी फसल, मिलेगी 50% सब्सिडी
अगस्त 2022 में 81 मीट्रिक टन सब्ज्जी और फल वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) से निर्यात हुए थे जबकि इस वर्ष अगस्त 2023 में 10 मीट्रिक टन निर्यात बढ़ कर 91 मीट्रिक टन हो गया है.
2020 में पहली बार ब्रिटेन को हरी मिर्ची भेजी
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने वर्ष 2020 में वाराणसी में ऑफिस खोलकर राज्य सरकार की मदद से निर्यात को बढ़ाया है. एपीडा ने कोरोना काल में अप्रैल 2020 में पहली बार ब्रिटेन को हरी मिर्ची भेजी थी. अब पहली बार अमड़ा और करौंदा खाड़ी देशों के लिए निर्यात किया गया था. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना तेजी से साकार हो रहा है. किसान उधमी बनाने के साथ ही निर्यातक भी बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST