खुशखबरी! अब ऑनलाइन खरीदें और बेचें गाय-भैंस, एनिमपेट ने लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
Animpet Ecomm: स्टार्टअप कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1,50,000 उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाले 25,000 से अधिक विक्रेताओं के सफल परीक्षण के बाद हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस शुरू किया गया है.
पशुधन, संबंधित सेवाओं के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू. (Image- Freepik)
पशुधन, संबंधित सेवाओं के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू. (Image- Freepik)
Animpet Ecomm: एग्री टेक स्टार्टअप एनिमपेट ईकॉम प्राइवेट लिमिटेड (Animpet Ecomm Pvt Ltd) ने पशुधन (livestocks), डेयरी सामग्रियों, पोल्ट्री-मांस उत्पादों, चारा समेत पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू किया है. स्टार्टअप कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1,50,000 उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाले 25,000 से अधिक विक्रेताओं के सफल परीक्षण के बाद हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस ‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ शुरू किया गया है.
2021 में शुरू हुआ स्टार्टअप
गुरुग्राम स्थित कंपनी को वर्ष 2021 में भास्कर पाठक, आशीष गुप्ता और करिश्मा डागर ने शुरू किया था. ‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ की को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर करिश्मा डागर ने कहा, विक्रेताओं की संख्या को 1 करोड़ उत्पादों की पेशकश करते हुए 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होंगे 15 वर्टिकल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को पशुओं और उनके उत्पादों के बाजार को संगठित करने के लिए तैयार किया गया है जिसमें फिलहाल कारोबार असंगठित रूप से होता है. इसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर B2B (कंपनियों के बीच), B2C (कंपनी से उपभोक्ता) और C2C (ग्राहक से ग्राहक) सेवाएं प्रदान की जाती है.
उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में पशुधन व्यापार, डेयरी और उत्पाद, पोल्ट्री, मांस और उत्पाद, पशु चारा, पोषक तत्व, दवाएं और पशु चिकित्सा सेवाओं से लेकर 15 वर्टिकल होंगे.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में मशरूम उगाएं, लाखों कमाएं
फ्री में कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
डागर ने कहा कि कंपनी ने विस्तार के लिए फंड जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है. बयान में कहा गया है कि ‘एनिमस्टॉक डॉट कॉम’ सभी के लिए एक खुला प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी, एक स्थापित ब्रांड से लेकर स्थानीय विक्रेता तक, बिना कोई ‘ज्वाइनिंग’ फीस के अपनी सेवाओं और उत्पादों को रजिस्टर कर उसे बेच सकता है.
ये भी पढ़ें- KCC: गाय-भैंस पालने वालों को अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- केमिकल फर्टिलाइज, पेस्टिसाइड के जहर से खेतों को बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका, बचत के साथ बढ़ेगा मुनाफा
08:44 PM IST