FY24 में प्लेटफॉर्म फीस से Zomato ने जुटाए 83 करोड़ रुपए, सालभर आमदनी में आया 27% उछाल
Zomato Annual Report FY24: जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस लागू की थी. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म फीस के जरिए कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 83 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Zomato Annual Report FY24: ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो ने इस साल मार्च तक ग्राहकों से मंच शुल्क के रूप में 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है. जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रत्येक ऑर्डर पर मंच शुल्क लेना शुरू किया था। मंच शुल्क को जोमैटो के समायोजित राजस्व को बढ़ाने वाले तीन प्रमुख कारकों में से एक बताया गया है. कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 7,792 करोड़ रुपये हो गई.
Zomato Annual Report FY24: दूसरी तिमाही में शुरू हुई प्लेटफॉर्म फीस की शुरुआत
जोमैटो की सालाना रिपोर्ट में कहा गया, 'जीओवी (सकल ऑर्डर मूल्य) के प्रतिशत के रूप में समायोजित राजस्व में वृद्धि जारी रही, जिसका मुख्य कारण रेस्तरां कमीशन दरों में वृद्धि, विज्ञापन मौद्रिकरण में सुधार और पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से प्लेटफॉर्म (मंच) शुल्क की शुरुआत है.' इसमें कहा गया है कि इन सभी कारकों ने ‘गोल्ड’ ऑर्डरों पर उपलब्ध मुफ्त डिलीवरी लाभ के कारण प्रति ऑर्डर ग्राहक डिलीवरी शुल्क में कमी की भरपाई कर दी.
Zomato Annual Report FY24: दिल्ली एनसीआर से आए सबसे ज्यादा ऑर्डर
जोमैटो की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक,दिलचस्प बात यह है कि पिछले वित्त वर्ष में देर रात के अधिकांश ऑर्डर दिल्ली एनसीआर से आए थे,जबकि नाश्ते के अधिकांश ऑर्डर बेंगलुरु से आए थे. कंपनी ने पिछले अगस्त में दो रुपये प्रति ऑर्डर मंच शुल्क लेना शुरू किया था, जिसे अब प्रमुख बाजारों में धीरे-धीरे बढ़ाकर छह रुपये कर दिया गया है. जोमैटो की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी स्विगी भी प्रत्येक ऑर्डर पर मंच शुल्क लेती है.
Zomato Annual Report FY24: दो करोड़ रुपए से बढ़कर 253 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जोमैटो ने इससे पहले अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर पहुंचा है. इस अवधि में कंसो आय 2416 करोड़ से बढ़कर 4,206 करोड़ (YoY) पर आया है. वहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा 48 करोड़ के मुकाबले 177 करोड़ (YoY) पर आ गया है. Q1 में कंपनी का मार्जिन 4.2% पर रहा है.
07:10 PM IST