इस साल 300% रिटर्न देने वाली स्मॉलकैप Defence कंपनी ने जारी किया बंपर रिजल्ट, प्रॉफिट करीब 4 गुना बढ़ा
स्मॉलकैप Defence कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में करीब 4 गुना उछाल दर्ज किया गया है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
प्राइवेट सेक्टर की स्मॉलकैप डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने सितंबर तिमाही के लिए बंपर रिजल्ट (Zen Technologies Q2 Results) का ऐलान किया है. प्रॉफिट करीब 4 गुना बढ़ गया जबकि रेवेन्यू में भी 3 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने साल 2023 में अब तक करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में इस स्टॉक ने करीब 9 गुना रिटर्न दिया है. यह शेयर इस समय 742 रुपए (Zen Technologies Share Price) के स्तर पर है.
Zen Technologies Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.35 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4.57 करोड़ रुपए और जून तिमाही में 47.13 करोड़ रुपए रहा था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 64 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 21.12 करोड़ रुपए का था. जून तिमाही में यह 132.44 करोड़ रुपए रहा था. Q2 में कंपनी का अर्निंग पर शेयर 2.08 रुपए रहा जो एक साल पहले 0.58 रुपए और जून तिमाही में 5.81 रुपए था.
30 सितंबर के आधार पर ऑर्डर बुक 1403 करोड़ रुपए का
इस डिफेंस कंपनी को एक के बाद एक लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं जिसके कारण स्टॉक ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी के पास 1403 करोड़ रुपए का ऑर्डर है. 30 जून 2023 के आधार पर यह ऑर्डर बुक केवल 543 करोड़ रुपए का था. इससे पहले 26 अक्टूबर को कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर एडवांस टैंक ट्रेनिंग सिस्टम को लेकर था.
Zen Technologies Share Price History
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
बीते हफ्ते यह शेयर 742 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 911 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 175 रुपए 52 वीक का लो है. एक महीने में इस स्टॉक ने 4.6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 18 फीसदी, छह महीने में करीब 155 फीसदी, इस साल अब तक 300 फीसदी, एक साल में 260 फीसदी और तीन साल में 880 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है.
Zen Technologies क्या करती है?
जेन टेक्नोलॉजी मिलिट्री ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सॉल्यूशन सर्विस देती है. यह मिलिट्री के लिए कई तरह की ट्रेनिंग स्टिमुलेटर बनाती है और कंपनी को 3 दशक का लंबा अनुभव है. इसके अलावा यह एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैयार करती है. कंपनी ने 1300 पेटेंट फाइल किया है जिसमें 50 को मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी 1000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम स्टिमुलेटर को दुनियाभर में सप्लाई कर चुकी है.
04:38 PM IST