जी एंटरटेनमेंट के मामले में कल और आज सुनवाई के बाद सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने मामले की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है. सेबी ने मामले में कल अपनी बहस पूरी की थी. जिसके जवाब में पुनीत गोयनका के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज बहस किया. इस दौरान ट्रिब्यूनल ने सेबी को लेकर कई तल्ख टिप्पणी की. 

SAT ने पूछा किस आधार पर SEBI ने 8 महीने का समय लिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रिब्यूनल ने पूछा कि किस आधार पर सेबी ने 8 महीने में जांच की समय सीमा तय की है. साथ ही ये भी कहा कि क्या भरोसा है कि सेबी इस मामले में और वक्त जांच के लिए नहीं मांगेगी. ट्रिब्यूनल ने कहा कि सेबी का पिछला रिकॉर्ड है कि वो जांच पूरा करने के लिए हमेशा और वक्त मांगती रही है. चाहे वो ये ट्रिब्यूनल रहा हो या फिर सुप्रीम कोर्ट. ऐसा कई मामलों में हो चुका है. 

SEBI को समय मांगने की आदत है

अदानी और दूसरे मामलों में सेबी ने जांच का वक्त और बढ़वाया है. ऐसे में तय समय में जांच पूरी करने में सेबी की साख ठीक नहीं है. ट्रिब्यूनल ने ये भी कहा कि पूरे मामले में ऐसा लगता है कि ज़ी एंटरटनेमेंट को कोई घाटा नहीं हुआ है. न ही इस मामले में अपीलकर्ताओं को ही कोई लाभ हुआ है. 

27 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

इस पर पुनीत गोयनका के वकील सिंघवी ने कहा कि मामला ज्यादा से ज्यादा फाइनेंशियल मिस स्टेटमेंट या कॉरपोरेट गवर्नेंस का है. ऐसे में सेबी की तरफ से इतना कठोर आदेश कैसे दिया जा सकता है. इस मामले पर 27 सितंबर की सुनवाई पूरी होने के बाद सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल अपना फैसला सुनाएगा.   

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें