Whatsapp New Feature: एक समय पर 4 डिवाइस में वॉट्सऐप करना हुआ आसान, जानें क्या है तरीका
Whatsapp new feature: मेटा की कंपनी वॉट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप के लिए एक नई एप लॉन्च की है. जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp New Feature: एक समय पर 4 डिवाइस में वॉट्सअप करना हुआ आसान, जानें क्या है तरीका
Whatsapp New Feature: एक समय पर 4 डिवाइस में वॉट्सअप करना हुआ आसान, जानें क्या है तरीका
Whatsapp new feature: क्या आप जानते हैं कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा की कंपनी वॉट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप के लिए एक नई एप लॉन्च की है. जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं. विंडोज डेस्कटॉप के लिए जो ऐप वर्जन पेश किया गया है, उसका इंटरफेस बिलकुल एंड्रॉयड में इस्तेमाल की जाने वाली वॉट्सऐप के समान है. आप वॉट्सएप की लेटेस्ट लॉन्च डेस्कटॉप एप से भी इसी तरह अपने WhatsApp को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप टैबलेट या किसी अन्य ब्राउज़र में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, आप केवल 4 डिवाइस को ही लिंक कर सकेंगे.
चार डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल
ऐप को लॉन्च करने के साथ वॉट्सएप ने यह भी खुलासा किया है कि यूजर्स अब अपने वॉट्सऐप अकाउंट में चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर फोन ऑफलाइन भी होता है तो बाकी डिवाइस पर चैट सिंक, एन्क्रिप्टेड और अपडेट रहेगी. इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट को अपडेट करना होगा.इसके बाद, यूजर्स के पास डेस्कटॉप पर ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऑप्शन होगा. इसके साथ ही, लगभग सभी डिवाइस के लिए डिवाइस लिंकिंग सहित नए फीचर्स तक पहुंच होगी.
वॉट्सएप को कई डिवाइस से कैसे करें लिंक?
- अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
- अब "Settings" पर क्लिक करें और "Linked Devices" पर टैप करें.
- "Link a New Device" पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें.
- दूसरी डिवाइस वॉट्सऐप से कनेक्ट करने के लिए, वेब ब्राउजर (web.whatsapp.com) पर वॉट्सऐप वेब पेज ओपन करें.
- अपने दूसरे डिवाइस से वेब पेज पर QR कोड को स्कैन करें.
- डिवाइस के सिंक होने तक इंतजार करें. इसके बाद, आपकी चैट दूसरे डिवाइस पर दिखाई देने लगेगी.
- अधिक डिवाइस से लिंक करने के लिए इसी प्रोसेस को बाकी डिवाइस के साथ दोहराएं.
14 दिनों बाद अपने आप हो जाएगा लॉगआउट
वॉट्सऐप गाइड के अनुसार, "आप एक समय में लिंक किए गए चार डिवाइस और एक फोन तक उपयोग कर सकते हैं. अगर आप 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करते हैं तो आपके लिंक किए गए डिवाइस खुद लॉग आउट हो जाएंगे.
Android और iOS यूजर्स पहले से उठा रहे हैं इसका फायदा
Android और iOS यूजर्स के पास मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिये 32 लोगों को ग्रुप कॉल और 8 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती थी. हालांकि यह नया अपडेट ई विंडोज यूजर्स के बातचीत के अनुभवों में और इजाफा करेगा क्योंकि अब वह भी एक साथ कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं. अपनी मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए, वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड टैबलेट्स के लिए एक नया व्हाट्सऐप बीटा अनुभव और मैक डेस्कटॉप के लिए एक नया ऐप भी घोषित किया है जो तेजी से लोड होता है.
कुछ दिनों पहले ये फीचर्स भी जोड़े गए थे
व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैट की शुरुआत साल 2011 में की. उसके बाद से व्हाट्सऐप डेवलपर्स ने गुजरते समय के साथ ग्रुप चैट में यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बदल किए. इस नए फीचर की मदद से चैट ग्रुप को बड़े आसानी से मैनेज किया जा सकेगा.
06:44 PM IST