Dividend Stock: पावर ट्रिलर बनाने वाली कंपनी VST ट्रिलर्स ट्रैक्‍टर्स (VST Tillers Tractors) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 200 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी. कंपनी बोर्ड ने डिविडेंड की सिफारिश की है. इस ऐलान के बाद गुरुवार को शेयर में करीब 4 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला. 

VST Tillers Tractors: ₹20 का फाइनल डिविडेंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VST ट्रिलर्स ट्रैक्‍टर्स बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इस तरह,शेयरधारकों को प्रति शेयर 200 फीसदी इनकम डिविडेंड से होगी. कंपनी ने बताया क‍ि इसका भुगतान 19 सितंबर 2024 या उसके बाद किया जाएगा. 

VST Tillers Tractors: शेयर ने दिखाई तेजी 

फाइनल डिविडेंड के ऐलान के बाद VST ट्रिलर्स ट्रैक्‍टर्स के शेयर में गुरुवार (29 अगस्‍त) को जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर गुरुवार को 3.7 फीसदी तक चढ़ गया. आखिर में 3 फीसदी की बढ़त के साथ 4196 पर बंद हुआ. इस साल शेयर करीब 14 फीसदी उछला है. 6 महीने का रिटन्र 30 फीसदी रहा है. वहीं, 1 साल का रिटर्न 20 फीसदी है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 4,474 और लो 2,960.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,625 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)