Vikas Lifecare Stock Price: रीसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ी विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare) ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर (Smart Meters) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (JV) गठित किया है. बता दें कि विकास लाइफकेयर के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास लाइफकेयर ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Genesis) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के साथ हिस्सेदारी में ज्वाइंट वेंचर (JV) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है. इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के रेश्यो में है.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹35 से सस्ते शेयर ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सरकार से मिला दो बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 106% रिटर्न

नोएडा में लगेगा प्लांट

ज्वाइंट वेंचर कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 108 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एक स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंस्टॉल करेगी. कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की होगी. इसे 65,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में इंस्टॉल किया जा रहा है. इसके इसी साल जुलाई में शुरू हो जाने की संभावना है.

Vikas Lifecare Share Price History

विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर में 28 फीसदी, 6 महीने में 111 फीसदी और एक साल में 43 फीसदी का उछाल आया. इस साल शेयर में 29 फीसदी की तेजी आई है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का स्तर 6.45 रुपये रहा.