6 हिस्सो में बंटेगी Vedanta Ltd, ऐसे होगा शेयर का बंटवारा; एक्सपर्ट सुपर बुलिश, दिया 70% अपसाइड का टारगेट
Vedanta Ltd के बोर्ड ने डीमर्जर का बड़ा फैसला किया. वेदांता लिमिटेड को छह अलग-अलग कंपनी में बांटी जाएगी. एक्सपर्ट इसे बड़ा मूव बता रहे हैं और अग्रेसिव टारगेट दिया है. यह शेयर करीब 7 फीसदी उछल कर बंद हुआ.
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) को लेकर बड़ी खबर आई, जिसके बाद यह शेयर करीब 7 फीसदी उछल गया. बीते सात कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर गिरावट के साथ बंद हो रहा था. इस गिरावट में यह शेयर 238 रुपए से फिसलकर 208 रुपए पर आ गया था. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब सात फीसदी की तेजी के साथ 222 रुपए (Vedanta Share Price Today)पर बंद हुआ. एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर शॉर्टू-टू-लॉन्ग टर्म के लिए बुलिश हैं.
Vedanta Ltd के डीमर्जर को बोर्ड ने दी मंजूरी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डी-मर्जर की मंजूरी दे दी है. यह फैसला वैल्यु अनलॉकिंग के चलते लिया गया. डीमर्जर के बाद सभी कंपनियां इंडिपेंडेंट होंगी. इससे बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे कंपनी का ग्रोथ और एक्सपैंशन होगा.
6 लिस्टेड कंपनी में होगा बंटवारा
बोर्ड ने वेदांता लिमिटेड को छह लिस्टेड कंपनी में बांटने की सहमति दी है. ये कंपनियां वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मटीरियल, वेदांता बेस मेटल और वेदांता लिमिटेड होंगी. यह डीमर्जर सिंपल वर्टिकल स्प्लिट की तरह होगा. वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को पांच नई कंपनी का एक-एक शेयर मिलेगा.
#HindustanZinc में तेजी की बड़ी वजह #vedanta ने आज क्यों लगाई छलांग?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
क्या है दोनों कंपनियों के लिए बड़ी खबर?
देखिए पूरी खबर इस वीडियो में #WhatsAppChannel : https://t.co/Io7LdaWii1#HindustanZinc #Vedanta @ArmanNahar #sharemarket pic.twitter.com/fP7kywX9Tz
Hindustan Zinc के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में होगा बदलाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने भी कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव का ऐलान किया है. हिंदुस्तान जिंक में करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी वेदांता के पास है. यह कंपनी जिंक और लेड बिजनेस को एकसाथ, सिल्वर एंड रीसाइकिलिंग बिजनेस को एकसाथ कर अलग करेगी. यह शेयर 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 308 रुपए पर बंद हुआ.
Vedanta के लिए 350 रुपए का अग्रेसिव टारगेट
जी बिजनेस पर एक्सपर्ट ने कहा कि यह दोनों कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के पास बड़ा असेट्स है, लेकिन वैल्यु लॉक्ड है. ऐसे में डीमर्जर का फैसला वैल्यु अनलॉक करेगा. असेट्स के आधार पर वेदांता लिमिटेड ज्यादा आकर्षक वैल्युएशन पर है. मॉडरेट टारगेट 270-280 रुपए का होगा. अग्रेसिव टारगेट 325-350 रुपए तक का होगा. वर्तमान स्तर से यह 70 फीसदी तक ज्यादा है.
Vedanta के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट
दूसरे एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी कि वेदांता लिमिटेड के लिए अच्छी खबर है. 208 रुपए के स्तर से स्टॉक ने बाउंस बैक किया है. टेक्निकल चार्ट की बात करें तो 208 पर स्टॉक के लिए क्रूशियल सपोर्ट था. जब तक यह स्तर नहीं टूटता है स्टॉक में बड़ी गिरावट नहीं आएगी. शॉर्ट टर्म में 240 रुपए का स्तर देखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:31 PM IST