Vedanta का शेयर आज (4 अगस्त) को भी टूट सकता है. क्योंकि ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने कंपनी पर आउटलुक बदलकर निगेटिव कर दिया है. इसकी बड़ी वजह फंड रिस्क है. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर करीब 8 फीसदी तक टूटा था. क्योंकि ब्लॉक डील में Twin Star Holdings ने बड़ी हिस्सा बिक्री की थी. कल बाजार बंद होने के बाद शेयर BSE पर करीब 7 फीसदी की कमजोरी के साथ 254.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था .

आउटलुक बदलकर निगेटिव करने की वजह?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

S&P ने वेदांता रिसोर्सेज पर आउटलुक बदलकर निगेटिव कर दिया है. S&P ने अब 'B' रेटिंग कर दिया है. आउटलुक में बदलाव की वजह फंड जोखिम है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चुनौती पूर्ण निवेश माहौल के चलते कैश फ्लो बेहतर करने में कमजोर प्रदर्शन रहा. कंपनी मार्च 2025 तक बड़े कर्ज के कारण नकदी की तंगी से जूझ रही है. यही वजह रही कि वेदांता पर आउटलुक को निगेटिव कर दिया गया है. 

ब्लॉक डील में Twin Star Holdings ने बेचा स्टेक

एक्सचेंज डीटेल्स के मुताबिक Twin Star Holdings ने 3 अगस्त को हुई ब्लॉक डील में 15.4 करोड़ शेयरों की बिक्री की, जोकि 4.14% हिस्सेदारी रही. शेयरों की यह बिक्री 258.55 रुपए के भाव पर हुई. ब्लॉक डील का साइज 3983.1 करोड़ रहा. ब्लॉक डील के बाद वेदांता रिसोर्सेज में Twin Star Holdings की हिस्सेदारी 42.1% घटकर हो गई है. 

ब्लॉक डील में Copthall Mauritius, जोकि JP Morgan की सब्सिडियरी है उसने 8.48 करोड़ शेयर (2.28% स्टेक)  258.5 रुपए के भाव पर खरीदे. यह डील साइज 2193.8 करोड़ रही. इसके अलावा Societe Generale ने 258.5 रुपए के भाव पर 2.94 करोड़ शेयर (0.79%) खरीदे. कुल खरीदारी 761.28 करोड़ रुपए में हुई. इस डील का 180 दिन का लॉक-इन है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें