Vedanta रिसोर्सेज का बड़ा फैसला, ‘टैप इश्यू’ से जुटाए 30 करोड़ डॉलर
Vedanta Resources New Development: ‘टैप इश्यू’ एक ऐसी प्रक्रिया है जो कंपनियों को पिछले इश्यू से बॉण्ड या अन्य शॉर्ट टर्म डेट इन्स्ट्रूमेंट्स जारी करने की अनुमति देती है.
Vedanta Resources New Development: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने मौजूदा बॉन्ड इश्यू पर ‘टैप इश्यू’ (Tap Issue) का इस्तेमाल कर 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. ‘टैप इश्यू’ एक ऐसी प्रक्रिया है जो कंपनियों को पिछले इश्यू से बॉण्ड या अन्य शॉर्ट टर्म डेट इन्स्ट्रूमेंट्स जारी करने की अनुमति देती है.
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II PLC (VRF) ने सिंगापुर एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसने सितंबर में जारी होने वाले 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड पर ‘टैप इश्यू’ विकल्प का इस्तेमाल किया है, जिससे 9.99 फीसदी की दर से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर और जुटाए जा सकेंगे. इस तरह उसने अपनी कैश मैनेजमेंट प्रक्रिया जारी रखी है.
वेदांता के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने कहा, ‘‘ कंपनी सितंबर 2024 में हमारे 90 करोड़ डॉलर के बॉण्ड जारी करने के तुरंत बाद अपनी ‘टैप’ पेशकश को मिले तगड़े रिस्पासंस से काफी खुश है.’’ वेदांता रिसोर्सेज ने सितंबर में मौजूदा बॉन्ड का पूर्व भुगतान करने के लिए दो साल से ज्यादा समय में अपने पहले डॉलर बॉन्ड इश्यू में 90 करोड़ डालर जुटाए थे.