बाजार बंद होने से पहले आई Vedanta से जुड़ी अहम खबर, AGM में चेयरमैन Anil Agarwal ने कर दिया बड़ा ऐलान
बाजार बंद होने से ठीक पहले Vedanta से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को सालाना बैठक में कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले बिजनेस में उतरेगी.
बाजार बंद होने से ठीक पहले Vedanta से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को सालाना बैठक में कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले बिजनेस में उतरेगी. यह ऐलान एक दिन पहले ही फॉक्सकॉन के साथ डील टूटने के हाद आई है. फॉक्सकॉन-वेदांता के बीच 19 अरब डॉलर की डील पिछले साल सितंबर में हुई थी.
नए कारोबार में उतरेगी Vedanta
AGM में वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले कारोबार में उतरेगी. हालांकि, नए कारोबार के लिए मंजूरी का इंतजार है. भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी की योजना 170 करोड़ डॉलर कैपेक्स की है.
फॉक्सकॉन-वेदांता की डील टूटी
भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर फॉक्सकॉन और वेदांता के बीच डील हुई थी. इस जॉइंट वेंचर के तहत सितंबर 2022 में साढ़े 19 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया गया था. लेकिन 11 जुलाई को डील रद्द हो गई. हालांकि, फॉक्सकॉन ने डील रद्द करने की वजह नहीं बताई है.
चिप बनाने वाले टॉप 5 देश
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
1- जापान
2- ताइवान
3- अमेरिका
4- चीन
5- जर्मनी
04:24 PM IST