बाजार बंद होने से पहले आई Vedanta से जुड़ी अहम खबर, AGM में चेयरमैन Anil Agarwal ने कर दिया बड़ा ऐलान
बाजार बंद होने से ठीक पहले Vedanta से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को सालाना बैठक में कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले बिजनेस में उतरेगी.
बाजार बंद होने से ठीक पहले Vedanta से जुड़ी एक अहम खबर आई है. कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को सालाना बैठक में कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले बिजनेस में उतरेगी. यह ऐलान एक दिन पहले ही फॉक्सकॉन के साथ डील टूटने के हाद आई है. फॉक्सकॉन-वेदांता के बीच 19 अरब डॉलर की डील पिछले साल सितंबर में हुई थी.
नए कारोबार में उतरेगी Vedanta
AGM में वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी चिप और डिस्प्ले कारोबार में उतरेगी. हालांकि, नए कारोबार के लिए मंजूरी का इंतजार है. भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी की योजना 170 करोड़ डॉलर कैपेक्स की है.
फॉक्सकॉन-वेदांता की डील टूटी
भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर फॉक्सकॉन और वेदांता के बीच डील हुई थी. इस जॉइंट वेंचर के तहत सितंबर 2022 में साढ़े 19 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया गया था. लेकिन 11 जुलाई को डील रद्द हो गई. हालांकि, फॉक्सकॉन ने डील रद्द करने की वजह नहीं बताई है.
चिप बनाने वाले टॉप 5 देश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1- जापान
2- ताइवान
3- अमेरिका
4- चीन
5- जर्मनी
04:24 PM IST