V-Mart रिटेल भारत में खोलेगी 60 और नए स्टोर, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार
फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रोडेक्ट्स की रिटेलर कंपनी वी-मार्ट रिटेल इस साल 2,000 नई भर्तियां करेगी और अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
वी-मार्ट देश के विभिन्न शहरों में अपने स्टोर चलाती है. कंपनी की योजना इस साल 60 नए स्टोर खोलने की है. इससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 275 पर पहुंच जाएगी.
वी-मार्ट देश के विभिन्न शहरों में अपने स्टोर चलाती है. कंपनी की योजना इस साल 60 नए स्टोर खोलने की है. इससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 275 पर पहुंच जाएगी.
फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रोडेक्ट्स की रिटेलर कंपनी वी-मार्ट रिटेल इस साल 2,000 नई भर्तियां करेगी और अपने विस्तार पर 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अभी वी-मार्ट दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपने स्टोर चलाती है. कंपनी की योजना इस साल 60 नए स्टोर खोलने की है. इससे उसके स्टोरों की कुल संख्या 275 पर पहुंच जाएगी.
वी-मार्ट कंपनी का इरादा कुल बिक्री में प्राइवेट लेबल की हिस्सेदारी को 70 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की है.
वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने बताया, ‘हमारी इस साल अपने नेटवर्क में 60 स्टोर जोड़ने की है. इससे हमारे स्टोरों की कुल संख्या 275 हो जाएगी.’
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि हम इस साल 2,000 लोगों की तैनाती करेंगे. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,000 है. वी-मार्ट ने अभी तक चालू वित्त वर्ष में 20 नए स्टोर खोले हैं. इस समय उसके कुल स्टोर 233 हैं.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
कंपनी का इरादा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए स्टोर खोलने की है.
ललित अग्रवाल ने बताया कि वी-मार्ट के एक स्टोर पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी वेयरहाउस तथा ट्रेनिंग स्टाफ पर 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि वी-मार्ट के 75 फीसदी स्टोर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार में ही हैं.
08:33 AM IST