भारत में बड़ी छंटनी करने जा रही है ये IT कंपनी, 20 फीसदी घटाएगी वर्कफोर्स
यूएस बेस्ड हाइलैंड सॉफ्टवेयर ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में 20 फीसदी की कटौती करने जा रही है.
(Representational)
(Representational)
यूएस बेस्ड हाइलैंड सॉफ्टवेयर ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में 20 फीसदी की कटौती करने जा रही है. हाइलैंड का राजरहाट, कोलकाता में डीएलएफ आईटी पार्क में एक रजिस्टर्ड ऑफिस है.
हाइलैंड के प्रेसिडेंट एंड सीईओ बिल प्रिमर के मुताबिक, वे ऑर्गनाइजेशन की रिस्ट्रक्चरिंग कर रहे हैं, मैनेजमेंट लेयर्स को हटा रहे हैं, टीम के आकार को समायोजित कर रहे हैं और विभागों और स्तरों पर जिम्मेदारियों को फिर से सौंप रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "ये बदलाव हमारी टीम के आकार को करीब 1,000 कर्मचारियों से कम कर देंगे, जो हमारी वर्कफोर्स का करीब 20 फीसदी है." यूएस के कर्मचारियों को इस सप्ताह एक ईमेल सूचना प्राप्त हुई, जिसमें उनकी स्थिति और अगले कदमों की रूपरेखा दी गई थी.
सीईओ ने बताया कि जो लोग कंपनी छोड़ रहे हैं उन्हें एक ईमेल मिलेगी जिसमें जूम वेबिनार का आमंत्रण शामिल है. उस बैठक में, हम ऑफ बोर्डिंग प्रक्रिया की डीटेल देंगे, जिसमें सेपरेशन, स्वास्थ्य सेवा कवरेज और विस्थापन सेवाओं के बारे में जानकारी शामिल है.
यूएस के बाहर, स्थानीय कानूनों और रिचुअल्स के चलते इस प्रक्रिया में ज्यादा समय लगेगा. हाइलैंड, कई प्रौद्योगिकी कंपनियों की तरह, ग्लोबल इकोनॉमिक हालात और बाजार में बदलाव को नेविगेट कर रहा है. प्रिमर ने कहा, "हम एक क्लाउड कंपनी में बदल रहे हैं, जो हमारे वर्तमान और भविष्य के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और कंटेंट सेवाओं के क्षेत्र में हमारी स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है." उन्होंने कहा कि इस प्रयास के लिए लोगों और सिस्टम दोनों में पर्याप्त निवेश की जरूरत है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:27 PM IST