बाजार बंद होने के बाद इस PSU Bank ने जारी किया रिजल्ट, प्रॉफिट 82 फीसदी उछला; 1 साल में 150% रिटर्न
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 82 फीसदी उछाल के साथ 223 करोड़ रुपए का रहा. जानिए बैंक का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा.
पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक ने पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (UCO Bank Q1 Results) का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का 223.48 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 123.61 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 581.24 करोड़ रुपए रहा था. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 82 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1202.34 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 1357 करोड़ रुपए और एक साल पहले 440 करोड़ रुपए का था. यह शेयर आज पौने दो फीसदी (UCO Bank Share Price) की गिरावट के साथ 28.75 रुपए पर बंद हुआ.
UCO Bank की असेट क्वॉलिटी में आया सुधार
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Uco Bank नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 1650 करोड़ रुपए से बढ़कर 2009 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसमें करीब 22 फीसदी की तेजी रही. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 2.94 फीसदी घटकर 4.48 फीसदी रहा. नेट NPA 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1.18 फीसदी रहा.
UCO Bank का CASA रेशियो 38.10% रहा
बिजनेस की बात करें तो कुल बिजनेस 16 फीसदी उछाल के साथ 413972 करोड़ रुपए का हो गया है. डिपॉजिट्स 10.81 फीसदी उछाल के साथ 248694 करोड़ रुपए का हो गया. सेविंग्स में 5.74 फीसदी की तेजी रही और यह 81814 करोड़ रुपए पर पहुं गया. CASA रेशियो 38.10 फीसदी का रहा और इसमें 28 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रीटेल बिजेनस ग्रोथ
बैंक के रीटेल बिजनेस की बात करें तो Home Loan सेगमेंट का बिजनेस ग्रोथ 23.08 फीसदी रहा. व्हीकल लोन का ग्रोथ 23.79 फीसदी रहा. पर्सनल लोन का ग्रोथ 25.93 फीसदी रहा. अदर्स बिजनेस का ग्रोथ 28.64 फीसदी रहा. कुल बिजनेस में होम लोन का शेयर 58 फीसदी और अदर्स सेगमेंट का योगदान 30 फीसदी रहा.
UCO Bank share performance
UCO Bank का शेयर 28.75 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 38.15 रुपए और न्यूनतम स्तर 11.25 रुपए है. एक साल में इस शेयर में 155 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST