सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका; महंगा कर दिया लोन, जानें कितना भरना होगा ब्याज
MCLR Hike: बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है.
UCO Bank MCLR Hike: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने 10 जून से अपना MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है. अब बैंक की ओर से अधिकतम लेंडिंग रेट 8.90% हो गई है.
कितनी बढ़ी ब्याज दर?
बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट और एक महीना के टेन्योर लेंडिंग रेट क्रमश: 8.10% और 8.30% पर स्थिर है. वहीं, तीन महीने का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.50% हो गया है. 6 महीने का एमसीएलआर में कोई चेंज नहीं हुआ है और यह 8.70% पर बरकार है. 1 साल के टेन्योर पर दर को 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर आई बड़ी खबर; मिल सकता है ₹156.47 करोड़ का ऑर्डर, 6 साल में 120% रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
ये नई ब्याज दरें 10 जून, 2024 से लागू हो जाएंगी. बता दें कि इसके पहले सरकारी बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं. वहीं, इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न
07:35 AM IST