MCLR Rate: पिछले कुछ दिनों में इन 7 बैंकों से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ गईं ब्याज दरें, जानिए लेटेस्ट रेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Oct 19, 2024 08:35 AM IST
कई बैंकों ने अपनी एमसीएलआर (MCLR) को रिवाइज किया है. एमसीएलआर में बदलाव का मतलब है कि अब इन बैंकों से लोन लेना महंगा हो जाएगा. पिछले दिनों में SBI, HDFC Bank, Punjab National Bank, YES bank, Bank of Baroda और IDBI Bank ने दरों को रिवाइज किया है. तो अगर आप भी कोई लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन ब्याज दरों के बारे में पता होना जरूरी है.