वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) नया प्लांट लगाने पर फोकस कर रही है. कंपनी आने वाले समय में महाराष्ट्र में एक नया प्लांट शुरू करेगी, जिसके लिए कंपनी 20000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. नए प्लांट के शुरू होने के बाद से कंपनी की गाड़ियों पर वेटिंग कम हो सकती है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी. टीकेएम ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की पड़ताल के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. 

पहले से 2 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट मौजूद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीकेएम की पहले से ही बेंगलुरु के पास बिडदी में दो विनिर्माण इकाइयां मौजूद हैं जिनकी स्थापित उत्पादन क्षमता 3.42 लाख वाहन की है. कर्नाटक में टोयोटा ने अपनी समूह कंपनियों को मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और इससे करीब 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संयंत्र के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी. 

महाराष्ट्र में पैदा होंगी नौकरियां

टीकेएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसाकाजू योशिमुरा ने कहा कि इस एमओयू के साथ हम भारत में वृद्धि के अगले चरण में कदम रख रहे हैं. इससे हम स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण वाहनों के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकेंगे. कई वर्षों में किए जाने वाले इस निवेश से स्थानीय इलाके में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होने की उम्मीद है. इससे स्थानीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

कर्नाटक में शुरू किया प्लांट

बीते साल कंपनी ने कर्नाटक में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट खोलने का ऐलान किया था. इसके लिए कंपनी ने 3300 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी. इस प्लांट के जरिए 1 लाख यूनिट्स सालाना बनाने की क्षमता है.