Titan ने किया 1100% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में अनुमान से ज्यादा रहा मुनाफा, आय के मोर्चे पर आई अच्छी खबर
Titan Q4 Update and Dividend: फैशन एक्सरसरीज की दिग्गज कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 1100 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Titan Q4 Results and Dividend: देश की दिग्गज फैशन एक्सरसरीज कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमानों से ज्यादा है. यही नहीं, कंपनी ने निवेशकों को बड़ी सौगात देते हुए 1100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के लिए आय के मोर्चे में भी अच्छी खबर आई है और इसमें 17.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. साथ ही टाइटन का कारोबारी मुनाफे में भी उछाल आया है. FY24 में कंपनी के मुनाफे में 6.8 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
Titan Q4 Results and Dividend: 11 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में 734 करोड़ रुपए मुनाफा
टाइटन की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यु पर 11 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. 40वीं सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. सालाना जनरल मीटिंग खत्म होने के एक हफ्ते के बाद से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 734 करोड़ रुपए से बढ़कर 786 करोड़ रुपए (767 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में टाइटन का मुनाफा 3,274 करोड़ रुपए से बढ़कर 3496 करोड़ रुपए (YOY) रहा है.
Titan Q4 Results and Dividend: अनुमान से कम रही कंपनी की आय, कारोबारी मुनाफे में हुई बढ़ोत्तरी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक FY2024 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 9704 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,257 करोड़ रुपए (11,354 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गई है. पूरे वित्त वर्ष इसमें 22.8 फीसदी का उछाल आया है और ये 38,675 करोड़ रुपए से बढ़कर 47,501 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. कारोबारी मुनाफे की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1044 करोड़ रुपए से बढ़कर 1109 करोड़ रुपए (1177 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है.
Titan Q4 Results and Dividend: मार्जिन में आई कमी, एक साल में शेयर ने दिया 31 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 11 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी (11 फीसदी का अनुमान) रह गया है. शु्क्रवार को BSE पर टाइटन का शेयर 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 3535.40 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर टाइटन का शेयर 1.50 फीसदी करेक्शन के साथ 3514.75 रुपए पर बंद हुआ. टाइटन का 52 वीक हाई 3,886.95 और 52 वीक लो 2,643.10 रुपए है. टाइटन के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 31.62 फीसदी रिटर्न दिया है और इसका मार्केट कैप 3.14 लाख करोड़ रुपए है.
05:19 PM IST