Q4 Updates:Titan का रेवेन्यू 34 फीसदी उछला, इस सेगमेंट से हुई सबसे ज्यादा बिक्री,एक साल में दिया 47% रिटर्न
Titan Q4 Business Update: टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का अपना बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी के सेल्स में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. जानिए क्या दिया कंपनी ने अपडेट.
Titan Q4 Business Update: टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के अपडेट जारी कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के ज्वेलरी और वॉच डिवीजन में अच्छी सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि, इस दौरान आईकेयर डिवीजन की सेल्स में गिरावट आई है. कंपनी की सबसे ज्यादा सेल्स ग्रोथ इमर्जिंग बिजनेस में हुई है.
Titan Q4 Update: वॉचेज डिवीजन में छह फीसदी की ग्रोथ, कैरेटलेन सेगमेंट में 30 फीसदी की सेल्स ग्रोथ
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चौथी तिमाही में वॉचेज डिवीजन में सालाना आधार पर 6 फीसदी की सेल्स ग्रोथ रही है.वहीं, ज्वेलरी डिवीजन में सेल्स ग्रोथ 18 फीसदी (YOY)रही है. Q4 में इमर्जिंग बिजनेस सेल्स ग्रोथ 24 फीसदी (YOY) रही थी. इसके अलावा कैरेटलेन सेगमेंट में 30 फीसदी सेल्स ग्रोथ (YOY) दर्ज की है. इस दौरान Eyecare डिवीजन में सेल्स ग्रोथ में एक फीसदी की गिरावट आई है. टाइटन ने बताया कि जनवरी से मार्च के बीच 86 स्टोर खोले हैं. कंपनी के कुल रिटेल स्टोर की संख्या 3035 हो गई है.
Titan Q4 Update: खाड़ी देशों में टाइटन ने खोले चार स्टोर, इमर्जिंग बिजनेस की सेल्स ग्रोथ में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी
मार्च को खत्म हुई तिमाही में इमर्जिंग बिजनेस की सेल्स ग्रोथ में सालाना आधार पर 24 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. फ्रेग्रेंस और फैशन एक्सेसरीज में रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है. इसमें फ्रेगेंस सेंगमेंट में सालाना आधार पर नौ फीसदी ग्रोथ हुई है और फैशन एक्सेसरीज में 18 फीसदी (YOY) की ग्रोथ हुई है. चौथी तिमाही में टाइटन आईकेयर ने दुबई में नया स्टोर खोला है. अब गल्फ रीजन में Titan Eye+ के कुल चार स्टोर हो गए हैं.
Titan Q4 Update: गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक टाइटन के शेयर ने एक साल में दिया 47.33 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मार्च 2024 टाइटन के ज्वेलरी के 665 स्टोर है. घड़ी और वीयरेबल्स के 1,120, आईकेयर के 905, इमरजिंग बिजनेस के 73 स्टोर्स हैं. शुक्रवार को टाइटन का शेयर 0.74 के करेक्शन के साथ 3,754 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 47.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाइटन कंपनी का मार्केट कैप 3.33 लाख करोड़ रुपए है. इसके अलावा टाइटन ने 0.27 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया है.
09:21 PM IST