Q3 Results: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के आए नतीजे, Q3 में ₹1040 करोड़ का मुनाफा, 1 साल में 55% दिया रिटर्न
Titan Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 9.4 फीसदी बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में प्रॉफिट 951 करोड़ रुपये था.
(File Image)
(File Image)
Titan Q3 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के नतीजे जारी हो गए हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 9.4 फीसदी बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में प्रॉफिट 951 करोड़ रुपये था. टाइटन (Titan Share Price) के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इसने एक साल में 55% रिटर्न दिया है.
Titan Q3FY24: कैसे रहे नतीजे?
दिसंबर तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्टैंडअलोन मुनाना 20 फीसदी बढ़कर 13,052 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 9.5% बढ़कर ₹1457 करोड़ हो गया. EBITDA मार्जिन 12.2% से घटकर 11.2% हो गया. त्योहारी तिमाही में उत्साहजनक उपभोक्ता मांग देखी गई, जिससे Q3FY23 के मजबूत आधार पर 24% की हेल्दी डबल डिजिट ग्रोथ हुई. टाइटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने कहा, ह्यूस्टन, डलास और सिंगापुर बाजार में हमारे अंतरराष्ट्रीय स्टोर खुलने का उन स्थानों पर प्रवासी भारतीयों और अन्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Budget 2024 में एग्री, फर्टिलाइजर से जुड़े बड़े ऐलान, इन Agri Stock पर रखें नजर
Titan Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी (Titan Share Price) के स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 3 महीने में स्टॉक 14 फीसदी, 6 महीने में 21 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में स्टॉक 55 फीसदी चढ़ा है जबकि 3 साल में यह 142 फीसदी बढ़ा है. आज के सेशन में टाइटन के स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई है. स्टॉक 1.93 फीसदी गिरकर 3626 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,885 और लो 2,268.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,21,911.26 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Budget में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, इन Power Stock में दिखेगा जोश
06:11 PM IST