इस साल अब तक 230% रिटर्न देने वाले Railway Stock में तेजी, गुजरात मेट्रो से मिला एक और बड़ा ऑर्डर
रेलवे स्टॉक्स इस समय कमाल कर रहे हैं. Titagarh Rail Systems को गुजरात मेट्रो से फिर 350 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस साल अब तक इस शेयर में 230 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है.
रेलवे स्टॉक्स इस समय एक्शन में हैं. 2023 में रेलवे स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इसी तरह का एक स्टॉक Titagarh Rail Systems है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि उसे गुजरात मेट्रो से 350 करोड़ रुपए का एक ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इस समय यह शेयर 745 रुपए के स्तर पर है.
350 करोड़ का ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि 29 अगस्त को कंपनी को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) से अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज-2 के लिए 30 स्टैंडर्ड कार बनाने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 350 करोड़ रुपए है. इसमें डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमिशनिंग और ट्रेनिंग का काम शामिल है.
जून में भी गुजरात मेट्रो से मिला था 857 करोड़ का ऑर्डर
इससे पहले कंपनी को जून के महीने में 857 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर भी कंपनी को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मिला था. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, उस समय सूरत मेट्रो रेल के पहले फेज के लिए 72 स्टैंडर्ड कार बनाने का ऑर्डर मिला था. इस डील में भी डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमिशनिंग और ट्रेनिंग का काम शामिल था.
80 वंदे भारत का भी मिला है मेगा ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उससे पहले अप्रैल 2023 में 80 वंदे भारत ट्रेन के मैन्युफैक्चरिंग और मेंटिनेंस के लिए BHEL के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को ऑर्डर मिला था. यह कंसोर्टियम टीटागढ़ रेल सिस्टम के साथ है. BHEL ने शेयर बाजार को दी सूचना में जो बताया उसके मुताबिक, यह पूरा ऑर्डर करीब 23000 करोड़ रुपए का है. BHEL को करीब 13500 करोड़ रुपए के ऑर्डर की उम्मीद है. मतलब टीटागढ़ को 9500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलेगा.
जून 2023 के आधार पर ऑर्डर बुक 27890 करोड़ रुपए का था
जून तिमाही में कंपनी 443 करोड़ रुपए के वैगन ऑर्डर को पूरा किया है. 30 जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 27890 करोड़ रुपए का है. इसमें सूरत मेट्रो का ऑर्डर शामिल है. कुल ऑर्डर में पैसेंजर रोलिंग स्टॉक का ऑर्डर 14278 करोड़ रुपए और फ्रेट रोलिंग स्टॉक का ऑर्डर 13612 करोड़ रुपए का था.
Titagarh Rail share performance
Titagarh Rail Sytems पैसेंजर ट्रेन, मालगाड़ी और मेट्रो के लिए बोगी बनाती है. इसके अलावा यह अलग-अलग तरह के वैगन की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग दोनों करती है. यह स्टॉक इस समय 745 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 828 रुपए और लो 135 रुपए है. स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में करीब 13 फीसदी, तीन महीने में 112 फीसदी, इस साल अब तक 235 फीसदी, एक साल में 335 फीसदी और 3 साल में 1435 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:26 PM IST