टेक्सटाइल कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, मुनाफा 553.76% उछला, 3 महीने में 50% रिटर्न
Ganesha Ecosphere Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 553.76% का इजाफा हुआ है. जबकि रेवेन्यू में 32.44 फीसदी का उछाल आया है.
Ganesha Ecosphere Q1 Results: पीईटी बोतल रीसाइक्लिंग की बड़ी कंपनी Ganesha Ecosphere ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने दमदार रिजल्ट दिया है. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 553.76% का इजाफा हुआ है. जबकि रेवेन्यू में 32.44 फीसदी का उछाल आया है. 9 अगस्त को शेयर 1.35 फीसदी बढ़कर 1604.60 के स्तर पर बंद हुआ है.
Ganesha Ecosphere Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 533.76 फीसदी बढ़कर 22.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.45 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32.44 फीसदी उछलकर 336.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 254.12 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में फुटवियर कंपनी को मिला ₹298 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 370% दिया रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़ा है. पहली तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 10.03 फीसदी से बढ़कर 14.17 फीसदी रहा. सालाना आधार पर EBITDA 4.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी भारत में PETप्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षेत्र में लीडिंग कंपनियों में से एक है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 156,440 टन है. जिसमें आरपीएसएफ, आरपीईटी ग्रैन्यूल्स, आरपीईटी फिलामेंट यार्न, स्पन यार्न, रंगे फिलामेंट यार्न और पीपीएसएफ जैसे उत्पाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Tata Group की टेक कंपनी को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ सरकार ने खत्म किया समझौता, शेयर पर रहेगी नजर
Ganesha Ecosphere Share History
Ganesha Ecosphere के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 12 फीसदी, 3 महीने में 51 फीसदी और इस साल अब तक 63 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 49 फीसदी और 2 साल में 157 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,642.50 और लो 813 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,067.18 करोड़ रुपये है.
05:56 PM IST