TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की टीसीएस ने जारी किए नतीजे, दूसरी तिमाही में 7.9 फीसदी बढ़ा मुनाफा, ₹9 डिविडेंड का एलान
TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी TCS ने सितंबर तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष (2023-24) की जुलाई-सितंबर में 7.9 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गई है. ये एक साल पहले की समान अवधि में 55,309 करोड़ रुपये थी. TCS को सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ हो गया है. टाटा समूह की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
#TCS ने पेश किए Q2 नतीजे
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2023
₹9/शेयर दूसरे अंतरिम #Dividend का ऐलान
₹4150/शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी
कंपनी बायबैक पर ₹17,000 Cr खर्च करेगी
कंपनी 4.09 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी
टेंडर रूट के जरिए शेयरों का बायबैक होगा
#Q2Earnings pic.twitter.com/ENWaC1kJUv
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का सितंबर तिमाही में परिचालन लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन मार्जिन (मुनाफा) 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24.3 प्रतिशत पर पहुंच गया.
9 रुपये डिविडेंड का एलान
तिमाही नतीजों में कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि 4150/ शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी गई है. TCS इस बायबैक पर 17,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. टाटा ग्रुप की कंपनी 4.09 करोड़ शेयरों का बायबैक करने वाली है, जिसके लिए टेंडर रूट को अपनाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:26 PM IST