बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 150% का बंपर डिविडेंड, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Q2 रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में TCI Epxress ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 36 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. Q2 रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में TCI Epxress ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 36 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. साथ ही कंपनी ने 150% के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
मिलेगा तगड़ा डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि निवेशकों को प्रति शेयर 150 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी 2 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 3 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया गया है. बोर्ड ने 26 अक्टूबर को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. नतीजों के बाद शेयर में दिन के निचले स्तर पर फिसल गया. BSE पर शेयर 1385 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
TCI Express Q2 Results
बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 320 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 310 करोड़ रुपए रही थी. हालांकि, कामकाजी मुनाफे के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई. कामकाजी मुनाफा सितंबर तिमाही में 50 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल 51 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर मार्जिन भी घटा है. यह 16.7% से घटकर 15.7% पर आ गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें