Tata Group कंपनी ने Power PSU से मिलाया हाथ, रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार
टाटा पावर रिन्यूएबल, टाटा पावर की सहायक कंपनी है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है. इसका लक्ष्य दिसंबर 2025 तक सरकारी स्वामित्व वाली इमारतों का 100% सोलराइजेशन करना है.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी (Tata Power Renewable Energy) और सरकारी कंपनी NHPC रिन्यूएबल ने एक बड़ी डील की है. दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए हुआ है. टाटा पावर रिन्यूएबल, टाटा पावर की सहायक कंपनी है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है. इसका लक्ष्य दिसंबर 2025 तक सरकारी स्वामित्व वाली इमारतों का 100% सोलराइजेशन करना है.
टाटा पावर रिन्युएबल (TPREL) ने स्टॉक एक्सचेंज को बयान जारी कर बताया कि इस संबंध में टीपीआरईएल के सीईओ एंड एमडी दीपेश नंदा और एनएचपीसी-आरईएल के सीईओ एसपी राठौर ने 17 जुलाई 2024 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.
NHPC के सीएमडी आरपी गोयल ने कहा, ''इस पहल से न केवल हमें अपने सोलराइजेशन टारगेट को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सरकारी इमारतों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी अहम योगदान देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TPREL के सीईओ एंड एमडी दीपेश नंदा का कहना है, देशभर में सरकारी इमारतों को सोलर एनर्जी से रोशन करने के इस कार्य में एनएचपीसी-आरईएल के साथ समझौता एक अहम कदम है. यह सहयोग एक सस्टेनेबल और ग्रीन एनर्जी फ्यूचर के हमारे साझा दृष्टिकोण की दिशा में एक बड़ा कदम है. एक साथ मिलकर हम 2025 तक 100 फीसदी सोलर एनर्जी के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. यह देश में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करेगा.
03:19 PM IST