Tata Power Q3 Results: कंपनी को हुआ 1076 करोड़ का मुनाफा, 6 महीने में दे चुका 155% रिटर्न
Tata Power Q3 Results: टाटा पावर ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट मामूली उछाल के साथ 1076 करोड़ रुपए रहा. इस स्टॉक ने छह महीने में 155 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Tata Power Q3 Results: टाटा पावर ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर रेवेन्यू 3 फीसदी के ग्रोथ और तिमाही आधार पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 14841 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आदार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 3250 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 392 रुपए (Tata Powe Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. छह महीने में इसने 155 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Tata Power Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, EBITDA 15% उछाल के साथ 3250 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 2 फीसदी उछाल के साथ 1076 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% उछाल के साथ 45286 करोड़ रुपए, EBITDA 34% उछाल के साथ 9342 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 13% उछाल के साथ 3235 करोड़ रुपए रहा.
Tata Power का ऑर्डर बुक
कंपनी का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो 5600 MW का है जो इसकी कुल क्षमता का 39% है. 4752 MW का प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन है. अगले 12-24 महीनों में क्लीन एनर्जी कैपेसिटी 10000 MW पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. Q3 में कंपनी को 612MW का सोलर EPC प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वैल्यु 2849 करोड़ रुपए है. यह किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 15885 करोड़ रुपए है.
Tata Power Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पावर का शेयर 392 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 413 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. एक महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी, तीन महीने में 58 फीसदी, इस साल अब तक 18 फीसदी, छह महीने में 155 फीसदी, एक साल में 90 फीसदी और तीन साल में 350 फीसदी का रिटर्न दिया है.
05:58 PM IST