Tata Group के इस शेयर पर सोमवार को रखें नजर, जानिए क्या है बिजनेस अपडेट
Tata Steel Business Update: टाटा स्टील इंडिया का कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 4% बढ़कर 2.08 करोड़ टन पर पहुंच गया.
Tata Steel Business Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने बिजनेस अपडेट दिया है. शेयर बाजार की दी जानकारी के मुताबिक, Tata Steel India का कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 4% बढ़कर 2.08 करोड़ टन पर पहुंच गया. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का इस्पात उत्पादन लगभग 53.8 लाख टन पर स्थिर रहा.
घरेलू बाजार में बिक्री 9 फीसदी बढ़ी
देश में स्टील का मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में बिक्री 9 फीसदी बढ़ी है. विदेशी संयंत्रों में उत्पादन के मोर्चे पर कंपनी अब भी संघर्ष कर रही है. नीदरलैंड में 2023-24 मं कंपनी का उत्पादन 24% घटकर 48 लाख टन रह गया है. ब्रिटेन में उत्पादन 30.2 लाख टन पर लगभग स्थिर रहा.
ये भी पढ़ें- Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वित्त वर्ष 2024 में इंडिविजुअल होम बिल्डर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टाटा स्टील आशियाना (Tata Steel Aashiyana) का रेवेन्यू 2,240 करोड़ रुपये और अब तक की सर्वश्रेष्ठ 3Q और 4Q बिक्री से 30% की बढ़ोतरी हुई. वित्त वर्ष 2024 में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और रिटेल सेगमेंट की डिलीवरी 11% बढ़कर 6.5 मिलियन टन हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में दर्ज किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गई. वित्त वर्ष 2024 में ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स सेगमेंट की डिलीवरी 8% सालाना बढ़कर 2.9 मिलियन टन हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में दर्ज किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गई.
Tata Steel Share Price History
टाटा स्टील के शेयर रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और 1 महीने में 8 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक ने 22 फीसदी और 6 महीने में 31 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 56 फीसदी चढ़ा है. 5 अप्रैल को स्टॉक 163.35 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 166.30 और लो 104.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,03,917.04 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:01 PM IST