Tata Group के मल्टीबैगर ने जारी किया Q3 अपडेट्स, रेवेन्यू 22% उछला; ऑल टाइम हाई पर स्टॉक
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर टाइटन ने Q3 बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. सेल्स में 22 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है. यह शेयर ऑल टाइम हाई पर है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. टाइटन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर उसका सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 22 फीसदी का रहा. कैरेटलेन का ग्रोथ 31 फीसदी रहा. टाइटन शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है.
Titan Q2 Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाइटन का Q3 में सेल्स ग्रोथ 22 फीसदी रहा. ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ 23 फीसदी, वॉच सेगमेंट का ग्रोथ 21 फीसदी, इमर्जिंग बिजनेस सेगमेंट का ग्रोथ 24 फीसदी रहा. कैरेटलेन के बिजनेस में 31 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. Q3 में टाइटन के 74 नए स्टोर और 16 स्टोर कैरेटलेन के खोले गए. इसके साथ ही दिसंबर 2023 के आधार पर टाइटन के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 2949 पर पहुंच गई. इसमें कैरेटलेन के 262 स्टोर्स शामिल हैं.
Titan Share Price History
टाइटन का शेयर इस हफ्ते 3712 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इस स्टॉक ने इंट्राडे में 3750 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते शेयर में 1 फीसदी, एक महीने में करीब 5 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी का मार्केट कैप 3.3 लाख करोड़ रुपए है.
Q2 में कैसा रहा था Titan का प्रदर्शन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Q2 में टाइटन के स्टैंडअलोन प्रॉफिट 10 फीसदी उछाल के साथ 940 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 21.7 फीसदी उछाल के साथ 9903 करोड़ रुपए रहा था. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 13.44 फीसदी उछाल के साथ 1367 करोड़ रुपए रहा. एबिट मार्जिन 13.6 फीसदी रहा था.
03:54 PM IST