Tata Group का दम! मार्केट कैप पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊपर पहुंचा
टाटा कॉन्गलोमरेट की दर्जनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, और पिछले एक साल में ग्रुप की कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. और इन कंपनियों के दम पर ग्रुप का मार्केट कैप इतना बढ़ चुका है कि इसकी हैसियत पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊंची हो गई है.
देश के सबसे बड़े बिजनेस हाउस टाटा ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटलाइजेशन पाकिस्तान की इकोनॉमी से भी ज्यादा हो चुका है. नमक बनाने से लेकर फैशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया तक टाटा कॉन्गलोमरेट की दर्जनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, और पिछले एक साल में ग्रुप की कंपनियों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. और इन कंपनियों के दम पर ग्रुप का मार्केट कैप इतना बढ़ चुका है कि इसकी हैसियत पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊंची हो गई है.
अगर रिपोर्ट्स के जरिए आंकड़ों की मानें तो टाटा ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण 365 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है. वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के मुताबिक, पाकिस्तान की जीडीपी 341 बिलियन डॉलर है. और इस लिहाज से अगर टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Tata Consultancy Services के मार्केट कैप को देखें तो ये170 बिलियन डॉलर या 15 लाख करोड़ के बराबर है, जो कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के आधे के बराबर है.
टाटा ग्रुप की लगभग 25 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. इनमें Tata Motors, Trent, TCS, Titan, Tata Power, Tata Tech, TRF, Benaras Hotels, Tata Investment Corporation, Tata Motors सहित और कई कंपनियां हैं. इनके कुल मार्केट कैप को मिलाकर ग्रुप का इतना बड़ा साम्राज्य है. इसके अलावा ग्रुप की कुछ ऐसी भी बड़ी कंपनियां हैं जो अभी बाजार में लिस्टेड नहीं हैं, इनमें दो एयरलाइंस Air India और Vistara हैं. इसके अलावा, Tata Sons, Tata Capital, Tata Play, Tata Advanced Systems शामिल हैं. इनमें से टाटा संस, टाटा प्ले और टाटा कैपिटल अगले एक-दो साल में अपना आईपीओ ला सकती हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर रिटर्न की बात करें तो टाटा केमिकल्स ही एक अकेली ऐसी कंपनी है, जिसका शेयर 5 फीसदी गिरा है, जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ है.
04:15 PM IST