पोर्टफोलियो में है Tata Group के इस कंपनी का स्टॉक? हल्दीराम डील पर बयान आने के बाद टूटा 2%, जानें डीटेल्स
Tata Consumer Products Haldiram Deal: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में खबर का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी किसी डील पर बातचीत नहीं हो रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर फाइलिंग के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने इस खबर पर अपना बयान जारी किया है.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में गिरावट
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में गिरावट
Tata Consumer Products Haldiram Deal: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हल्दीराम को खरीदने वाली खबर का खंडन किया है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में खबर का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी किसी डील पर बातचीत नहीं हो रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर फाइलिंग के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने इस खबर पर अपना बयान जारी किया है. बता दें कि बुधवार ( 6 सितंबर) को रॉयटर्स की हवाले से एक खबर सामने आई थी कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स देश में नमकीन और भुजिया बनाने वाली मशहूर कंपनी हल्दीराम में स्टेक खरीदने वाली है.
क्या थी रॉयटर्स की खबर?
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स हल्दीराम को खरीदने की तैयारी में था. खबर के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स हल्दीराम में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने वाला था लेकिन हल्दीराम ने इस स्टेक के लिए 10 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन रखी थी. जिस पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने सहमति नहीं जताई थी. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मुताबिक 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 10 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन काफी ज्यादा थी.
क्या आया टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बयान?
इस खबर पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपना बयान जारी किया. BSE पर फाइलिंग के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने जानकारी दी कि कंपनी की ओर से ऐसी कोई डील नहीं की जा रही है. कंपनी ने कहा कि रॉयटर्स में पब्लिश हुई खबर के मुताबिक कंपनी ऐसा कोई समझौता नहीं कर रही है. कंपनी ने ये भी कहा कि हम ऐसी किसी सूचना से भी अवगत नहीं है.
Tata Consumer Products के शेयर पर पड़ा असर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओर से बयान के बाद 7 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में इसका असर देखने को मिला है. 7 सितंबर के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में 2.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 7 सितंबर को 9.22 बजे ये स्टॉक लाल निशान के साथ 862 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:57 AM IST