फूड डिलिवरी के साथ Swiggy ने उठाई ये बड़ी जिम्मेदारी, 8000 रेस्टोरेंट मालिकों को दे डाला 450 करोड़ रुपये का लोन
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपने कैपिटल असिस्ट प्रोग्राम के तहत 8,000 से ज्यादा रेस्तरां मालिकों को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया है. इंडिफी, इनक्रेड, एफटी कैश, पेयू फाइनेंस और IIFL सहित कई लोन देने वाले पार्टनर्स के साथ साझेदारी करके, स्विगी टर्म लोन और क्रेडिट लाइन जैसे फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करता है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को कहा कि उसने अपने कैपिटल असिस्ट प्रोग्राम के तहत 8,000 से ज्यादा रेस्तरां मालिकों को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया है. 2017 में लॉन्च किया गया 'कैपिटल असिस्ट प्रोग्राम'फर्स्ट-इन-सेगमेंट सॉल्यूशन है, जिसे फाइनेंसिंग गैप को कम करने और रेस्तरां मालिकों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब तक 8,000 से अधिक रेस्तरां ने लोन लिया है, जिनमें से 3,000 ने 2022 में लोन लिया है. इंडिफी, इनक्रेड, एफटी कैश, पेयू फाइनेंस और IIFL सहित कई लोन देने वाले पार्टनर्स के साथ साझेदारी करके, स्विगी टर्म लोन और क्रेडिट लाइन जैसे फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करता है.
जल्द ही प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा
स्विगी के स्वप्निल बाजपेयी ने कहा, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) जल्द ही प्री-अप्रूव्ड लोन जैसे सॉल्यूशन की सुविधा प्रदान करेगी, ताकि हमारे पार्टनर्स को लोन तक आसानी से पहुंच प्राप्त हो सके, जिससे उनके बिजनेस के लिए और भी अधिक ग्रोथ हो सके. क्विक साइन-अप से लेकर क्विकर अप्रूवल तक, कैपिटल असिस्ट प्रोग्राम के जरिए, NBFC रेस्तरां पार्टनर की बिजनेस जरूरतों के लिए फंड उपलब्ध कराने के लिए आसान और कुशल दृष्टिकोण अपनाते हैं.
फंड लेना है आसान प्रोसेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आर्टिंसी इंडल्ज गिल्ट फ्री (Artinci - Indulge Guilt Free) के मालिक आरती और सुमित रस्तोगी ने कहा, हमने अब तक फाइनेंसिंग के तीन राउंड्स किए हैं और इन फंड का उपयोग अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया है. आवेदन से लेकर फंड प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया अविश्वसनीय रूप से तेज, कुशल और पारदर्शी है. स्विगी के रेस्तरां भागीदारों के लिए, इंडिफ़ी दस्तावेज़ जमा करने के 24 घंटे से भी कम समय में क्रेडिट मूल्यांकन पूरा कर लेती है, और लोन वितरण एक सप्ताह में पूरा कर देती है.
आपको बता दें कि स्विगी से प्राप्त लोन का एक बड़ा हिस्सा रेस्तरां मालिक अपने आउटलेट के नवीनीकरण या नए आउटलेट खोलने के लिए उपयोग करते हैं. इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, आंतरिक भुगतान करने और त्योहारी सीजन में ब्रांड की मार्केटिंग के लिए भी किया जाता है. स्विगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में बेहतर प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जिसमें ज़ोमैटो, उबरईट्स, फूडपांडा और फासोस जैसे प्रतिस्पर्धी शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:22 PM IST